मुंगेर राजनीति

खड़गपुर के प्रभु शंकर, असरगंज से लूसी कुमारी व संग्रामपुर की नीलम देवी बनी मुख्य पार्षद,

1,091 Views

खड़गपुर के प्रभु शंकर, असरगंज से लूसी कुमारी व संग्रामपुर की नीलम देवी बनी मुख्य पार्षद,

मुंगेर।

 नगर निकाय 2023 के तीसरे चरण के चुनाव में मतदान के बाद रविवार को  जिले के डाइट सेंटर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना संपन्न हुई।

उत्क्रमित नगर परिषद हवेली खड़गपुर के प्रभु शंकर, नवगठित असरगंज की लूसी कुमारी व संग्रामपुर की नीलम देवी मुख्य पार्षद निर्वाचित हुई वही हवेली खड़कपुर से उप मुख्य पार्षद  दीपक यादव अपार मत से विजई हुए।

हवेली खड़गपुर नगर परिषद के नवनिर्वाचित चेयरमैन प्रभु शंकर ने 2977 मत प्राप्त करते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंदी 2294 मत प्राप्त करने वाली मनीषा कुमारी को 683 मतों से पराजित किया। 

किस बात से कौन हुए निर्वाचित :-

 हवेली खड़गपुर नगर परिषद के

वार्ड संख्या एक के
विजेता श्याम सुंदर दास को 302 मत मिले।
उपविजेता मोहन किस्कू को 150 ,
वार्ड संख्या 2 के
विजेता अशोक सिंह को 136,
उपविजेता श्याम बाबू सिंह को 94,
वार्ड संख्या 3 के
विजेता निशा कुमारी को 252,
उपविजेता जंतरिया देवी को 229,
वार्ड संख्या 4 की
विजेता काजल कुमारी को 192,
उपविजेता संजीव प्रसाद को 186,
वार्ड संख्या 5 की
विजेता लक्ष्मी देवी को 520,
उपविजेता कंचन देवी को 287,
वार्ड संख्या 6 की
विजेता उत्तम कुमार को 304,
उपविजेता अनिल कुमार साह को 190,
वार्ड संख्या 7 की
विजेता पिंकी देवी को 274,
उपविजेता मुनिया देवी को 195,
वार्ड संख्या 8 के
विजेता पप्पू पासवान को 435,
उपविजेता आरती कुमारी को 226,
वार्ड संख्या 9 की
विजेता ममता देवी को 225,
उपविजेता चंदा कुमारी को 216,
वार्ड संख्या 10की
विजेता पूजा देवी को 362,
उपविजेता निर्मला देवी को 322,
वार्ड संख्या 11 से
निर्विरोध मो तस्लीमुद्दीन निर्वाचित घोषित किए गए।
वार्ड संख्या 12 की
विजेता रूबी देवी को 256,
उपविजेता शिरीन नाज को218,
वार्ड संख्या 13 की
विजेता सरीता केशरी को 286,
उपविजेता शबनम खातून को154,
वार्ड संख्या 14 की
विजेता सोनी कुमारी को 292,
उपविजेता उषा देवी को168,
वार्ड संख्या 15 की
विजेता पूजा कुमारी को 438,
उपविजेता उषा देवी को 204,
वहीं वार्ड संख्या 16 से
निर्विरोध विजेता रफत जहां निर्वाचित हुई।
वार्ड संख्या 17 की
विजेता माला देवी को 124,
उपविजेता नुसरा खातून को 95,
वार्ड संख्या 18 की
विजेता चंदा देवी को 377,
उपविजेता राधा देवी को 185,
वार्ड संख्या 19 के
विजेता राजीव कुमार रंजन को 253,
उपविजेता राम मनोहर सिंह को 230,
वार्ड संख्या 20 के
विजेता अनुवेश कुमार को 292,
उपविजेता जनार्दन मंडल को261,

वार्ड संख्या 21के
विजेता विपिन कुमार को 192,
उपविजेता अंकित कुमार को190,
वार्ड संख्या 22 के
विजेता विकास मंडल को 313,
उपविजेता विनय कुमार झा को 207,
वार्ड संख्या 23 के
विजेता राजीव कुमार रंजन को 143,
उपविजेता छोटू तुरी को 89,
वार्ड संख्या 24 की
विजेता गीता देवी को 340
उपविजेता लक्ष्मी कुमारी को 108,
वार्ड संख्या 25 के
विजेता विक्की कुमार को 372
उपविजेता चंदन कुमार को 303 मत मिले।
 नवस्थापित हवेली खड़गपुर नगर परिषद चुनाव में उप मुख्य पार्षद के लिए दीपक कुमार 5670 मत प्राप्त किया। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी प्रकाश चंद्र यादव को 4013 वोट से पराजित किया।दूसरे स्थान पर रहे प्रकाश चंद्र यादव को कुल 1657 मत प्राप्त हुआ।


संग्रामपुर संवाददाता के अनुसार :-

मतगणना के साथ ही संग्रामपुर नगर पंचायत का चुनाव सम्पन्न हो गया। विदित हो कि संग्रामपुर नगर पंचायत में नीलम देवी को नगर पंचायत की प्रथम मुख्य पार्षद तो मनोज कुमार को प्रथम उप मुख्य पार्षद चुने गए। नीलम देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रेणु देवी को 401 मतों से पराजित किया। वहीं मनोज कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राकेश रौशन को260 मतों से पराजित किया। मुख्य पार्षद प्रत्याशी नीलम देवी को 2431 मत मिला जबकि रेणु देवी 2030 पर सिमट कर रह गई। उप मुख्य पार्षद प्रत्याशी मनोज कुमार को 1946 मत मिला, जबकि राकेश रौशन 1686 मत लाकर दूसरे स्थान पर रहे।

इस बात से कौन हुए निर्वाचित :-

संग्रामपुर नगर पंचायत वार्ड पार्षद

वार्ड संख्या 1 

विजेता – रूपा कुमारी  291

उपविजेता – उषा कुमारी  213


वार्ड संख्या 2

विजेता – ममता कुमारी  292

उपविजेता – वीणा कुमारी  151


वार्ड संख्या 3

विजेता – सरिता देवी  186

उपविजेता – निर्मला देवी 150


वार्ड संख्या 4

विजेता – कुमारी दीपिका   324

उप विजेता – पंकज कुमारी  192


वार्ड संख्या 5

विजेता – सरोजनी देवी  196

उप विजेता – अरविंद कुमार  108


वार्ड संख्या 6

विजेता – राजेश केशरी  218

उप विजेता – शंभू भगत  125


वार्ड संख्या 7

विजेता – दीनानाथ यादव  124

उप विजेता – अरुण कुमार सिंह  123


वार्ड संख्या 8

विजेता – वंदना कुमारी  359

उप विजेता – खुशबू कुमारी 285


वार्ड संख्या 9

विजेता – मुकेश कुमार 167

उप विजेता – मनोज कुमार रजक  130


वार्ड संख्या 10

विजेता – सरोजनी देवी 146

उप विजेता – संतोष कुमार सिंह 137


वार्ड संख्या 11

विजेता – आशीष कुमार 159

उप विजेता – नरेश दास 113

 ————————–

वार्ड संख्या 12

विजेता – राधा देवी 171

उप विजेता – रीना देवी 155

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *