राजनीति हवेली खड़गपुर

खड़गपुर विधिक संघ चुनाव : जानिए किसके बीच होगी दिलचस्प लड़ाई,  कौन हुए निर्विरोध निर्वाचित,

386 Views

खड़गपुर विधिक संघ चुनाव : जानिए किसके बीच होगी दिलचस्प लड़ाई, 

कौन हुए निर्विरोध निर्वाचित,

 हवेली खड़गपुर।

 खड़गपुर विधिज्ञ संघ के द्विवर्षीय चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया समाप्त होने के साथ ही चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। उपाध्यक्ष पद पर राम नाथ पंडित, सहायक सचिव मुकेश कुमार व संयुक्त सचिव उपेंद्र प्रसाद सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। अध्यक्ष पद के लिए 2 प्रत्याशियों मनोरंजन प्रसाद सिन्हा व लक्ष्मी प्रसाद यादव के बीच तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए चौबे कुमार व जयप्रकाश साह दो – दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। फलस्वरूप दोनों प्रत्याशियों के बीच सीधी टक्कर होगी। दूसरी ओर महासचिव पद के लिए चार प्रत्याशी सुरेश कुमार, सकलदेव कुमार, राजेश कुमार सिंह व गणेश तांती के होने के कारण चारों प्रत्याशियों के बीच दिलचस्प लड़ाई होगी। अब देखना है कि ऊंठ किस करवट बैठती है।   चुनाव पदाधिकारी नरेश तांती ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए मनोरंजन प्रसाद सिंह व लक्ष्मी प्रसाद यादव, कोषाध्यक्ष पद के लिए चौबे कुमार व जयप्रकाश साह, महासचिव पद के लिए सुरेश कुमार, सकलदेव कुमार, राजेश कुमार सिंह व गणेश तांती ने नामांकन दाखिल किया है। इसके अलावा उपाध्यक्ष के लिए रामनाथ पंडित, सहायक सचिव के लिए मुकेश कुमार और संयुक्त सचिव के लिए उपेंद्र प्रसाद सिंह ने नामांकन दाखिल किया है। उपाध्यक्ष, सहायक सचिव एवं संयुक्त सचिव पर एक-एक प्रत्याशी द्वारा नामांकन दाखिल किए जाने के कारण वे सभी निर्विरोध निर्वाचित किए गए। मतदान तथा मतगणना की प्रक्रिया 24 अप्रैल को होगी। चुनाव परिणाम आने के बाद सभी प्रत्याशियों के बीच प्रमाण पत्र वितरण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *