खास खबर मुंगेर

अनुमंडल के तीनों प्रखंडों में अभियान बसेरा के तहत डीएम ने बांटे पर्चे,

113 Views

अनुमंडल के तीनों प्रखंडों में अभियान बसेरा के तहत डीएम ने बांटे पर्चे,

 तारापुर।

 राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार के द्वारा तारापुर अनुमंडल अंतर्गत तीनों प्रखंडों में अभियान बसेरा के तहत पर्चा वितरण शिविर का आयोजन किया गया।  जिसमें 172 भूमिहीन परिवारों को जमीन का बासगीत पर्चा दिया गया। तारापुर अंचल के 62, असरगंज के 30 तथा संग्रामपुर के 80 भूमिहीनों को वासगीत का पर्चा स्थानीय विधायक राजीव कुमार सिंह, जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने किया। मौके पर डीडीसी संजय कुमार, एसडीओ रंजीत कुमार, डीसीएलआर दिलीप कुमार, अपर अनुमंडल पदाधिकारी वसीम अकरम, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रामजन्म पासवान, अंचलाधिकारी वंदना कुमारी, स्नेहा सत्यम एवं अनुज कुमार झा थे।

       विधायक श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार गरीबों कमजोर वर्गों के हित में काम कर रहे हैं   अभियान बसेरा के तहत आज 172 लोगों को मकान बनाने के लिए जमीन दी गई है। पर्चाधारियों को आवास योजना के तहत राशि मुहैया कराई जाएगी। मुख्यमंत्री नल जल योजना से उनके घरों को पानी दिया जाएगा। बिजली की व्यवस्था होगी। घर के साथ शौचालय का निर्माण होगा। सरकार की सोच सभी भूमिहीन गृहविहीन लोगों को पक्का मकान उपलब्ध कराना है ।

जिलाधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि लगातार सर्वे के माध्यम से भूमिहीन व्यक्तियों की पहचान कर ली गई है।   अनुमंडल क्षेत्र के पहली पीढ़ी के भूमिहीन लोगों को आने वाले दो-तीन महीनों में जमीन की खोज कर मकान बनाने के लिए निश्चित रूप से जमीन मुहैया करा दी जाएगी।  बासगीत पर्चा मिलने के बाद लभुकों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *