खास खबर मुंगेर

‘जनमानस के चित्रकार: नंदलाल बसु’ परिचर्चा सह चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन,

324 Views

‘जनमानस के चित्रकार: नंदलाल बसु’ परिचर्चा सह चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन,

 मुंगेर।प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार के अध्यक्षता में नगर के हरि सिंह महाविद्यालय के सभागार में  नंदलाल बसु की जयंती के पूर्व संच्या पर  महाविद्यालय के सांस्कृतिक प्रभाग और ‘समग्र भारत न्यास- पंगडंडी’ के संयुक्त तत्वावधान में ‘जनमानस के चित्रकार: नंदलाल बसु’ विषय पर परिचर्चा सह चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि छपरा जयप्रकाश विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के पूर्व एचओडी सुशील कुमार सिंह ने खड़कपुर के इतिहास से छात्र-छात्राओं को परिचय कराया और खड़गपुर की सांस्कृतिक विरासत की जानकारी दी। संचालन हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार कर रहे थे। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की छात्रा तनुजा, राजश्री, श्रुति के स्वागत गान ‘मन की वीणा से गुंजित… से हुआ। विशिष्ट अतिथि डॉ रणधीर सिंह ने महापुरुषों को नमन करते हुए कहा कि हम के हमें उनके जीवनी से सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा आज तीन महापुरुषों का जन्मदिन है डॉ राजेंद्र प्रसाद जो भारत के प्रथम राष्ट्रपति थे, खुदीराम बोस जो 14 वर्ष की आयु में देश के लिए कुर्बान हो गए और विश्व प्रसिद्ध चित्रकार नंदलाल बसु जिन्होंने भारतीय संविधान में अपने कला कौशल से चित्रकारी की है। उन्होंने कहा कि हम खुशनसीब है कि कार्यक्रम में शिरकत होने का मौका मिला। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। युवा कवि प्रदीप पाल ने नंदलाल बसु की जीवनी पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला और खड़गपुर में उनकी आदमकद प्रतिमा स्थापित करने में अपने योगदान की चर्चा की। इनके अलावा छात्र शुभम कुमार, इतिहास विभाग के डॉ. गिरीश चंद्र पांडे राजनीति शास्त्र के वीरेंद्र राम, शत्रु आर्य ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के शुभारंभ  में उपस्थित अतिथि गण, पत्रकार बंधुओं ने डॉ राजेंद्र प्रसाद एवं नंदलाल बसु के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर एवं पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। चित्रकला प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों के बीच प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड का वितरण किया गया। धन्यवाद ज्ञापन संस्कृति विभाग सह अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर चंदन कुमार चुन्ना ने की। मौके पर प्रोफेसर राहुल कुमार, अमित कुमार एवं अन्य थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *