Uncategorized

सर्वदलीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल निर्माण संघर्ष समिति की बैठक में चरणबद्ध आंदोलन का लिया गया निर्णय,

422 Views

सर्वदलीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल निर्माण संघर्ष समिति की बैठक में चरणबद्ध आंदोलन का लिया गया निर्णय,

मुंगेर।

 मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल निर्माण के मुद्दे पर नौवागढ़ी में सर्वदलीय  मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल निर्माण संघर्ष समिति की बैठक हुई ।  अध्यक्षता मुंगेर सिविल कोर्ट के अधिवक्ता प्रयाग मंडल तथा मंच संचालन वरिष्ठ पत्रकार रंजीत विद्यार्थी ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल निर्माण नौवागढ़ी मौजा में कराने का निर्णय लिया गया। साथ ही इस मुद्दे पर चरणबद्ध आंदोलन विभिन्न समाजिक संगठनों व राजनीतिक दलों तथा प्रबुद्ध नागरिकों के द्वारा करने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में राजद, भाजपा, कांग्रेस, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी, लोजपा रामविलास, सहित अन्य राजनीतिक पार्टी के पदाधिकारी तथा पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया। क्षेत्रीय विधायक प्रणब कुमार ने कहा कि नौवागढ़ी में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल निर्माण के मुद्दे पर सीएम तथा डिप्टी सीएम से कई दफा मुलाकात कर नौवागढ़ी मौजा में कराने का मांग किया है। मुख्यमंत्री ने आश्वासन भी दिया है,  जिला प्रशासन के अधिकारी इस मामले में उदासीन बने हुए हैं।  लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष विनय कुमार गुड्डू ने  कहा कि नौवागढ़ी में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल बनने से बेगूसराय, खगड़िया, जमुई के साथ-साथ सुल्तानगंज, संग्रामपुर, असरगंज, टेटिया बंमबर, तारापुर असरगंज बरियारपुर के लोगों के लिए सर्वाधिक सुलभ मार्ग होगा। इनके अलावा राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोहम्मद साहब मलिक, जिला परिषद अध्यक्ष साधना देवी, भाजपा जिलाध्यक राजेश जैन, लोजपा पारस गुट के दलित सेना जिलाध्यक्ष गणेश पासवान, मुंगेर सदर प्रखंड क्षेत्र संख्या दो के जिला परिषद सदस्य निवास मंडल,  बरियारपुर के साहित्यकार विनय कुमार सिंह, पाटम पूर्वी पंचायत के पूर्व मुखिया शैलेश कुमार, राजद प्रखंड अध्यक्ष अशोक चौधरी, जानकी नगर पंचायत के मुखिया संजीव कुमार, उमेश मंडल, नवल किशोर सिंह, पत्रकार नवीन झा, वीर अभिमन्यु कुमार विक्रम, भाजपा नेत्री अंजू भारद्वाज, भाजपा नगर अध्यक्ष अजीत कुमार छोटू सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। बैठक में सप्ताह भर के अंदर सर्वदलीय संघर्ष समिति की कमेटी का गठन करने का सर्वसम्मति से निर्णय पारित किया गया। मौके पर अमित कुमार, राकेश कुमार, कृष्ण कुमार शर्मा, रवि कुमार, रंजीत कुमार, पूर्व मुखिया रविंद्र मंडल सहित अन्य थे। धन्यवाद ज्ञापन रंजीत विद्यार्थी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *