खेल -कूद तारापुर

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन,  शिवाजी हाउस बना विजेता,

413 Views

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, 

शिवाजी हाउस बना विजेता,

 तारापुर।

पारामाउण्ट एकेडमी तारापुर के खेल मैदान में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन निदेशक मंडल के नेतृत्व में किया गया।आयोजित खेल का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक महेश कुमार सिंह,पारामाउण्ट लोक कल्याण समिति के अध्यक्ष आलोक झा,विद्यालय प्रबंधक कुमारी अनुराधा,प्रबंध निदेशक श्वेता मंजरी,प्रधानाध्यापक उमेश पाठक, पूर्व अध्यक्ष एन.के सिंह,पूर्व प्रबंध निदेशक बेदानंद झा ने एक साथ बंधे दर्जनों गुब्बारे को नील गगन में छोड़कर किया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को अशोका, टैगोर, रमन, शिवाजी चार समूह में बांटा गया था।

खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यालय के सभी कक्षा के छात्र छात्राओं ने कब्बड्डी, फुटबॉल, 100,50 मीटर रेस,चम्मच दौड़,बिस्कुट दौड़,बैक रेस,मेढ़क दौड़,थ्री लेग रेस सहित अन्य खेल में भाग लेकर अपना दम भरा। विभिन्न खेल में पहले,दूसरे,तीसरे स्थान पर रहे विजेताओं को विद्यालय परिवार की ओर से मेडल,शिल्ड व खेल से संबंधित प्रमाण पत्र दिया गया।सीनियर बालक व बालिका वर्ग में शिवाजी हाउस के कक्षा 10 ए के छात्र सुमन कुमार, छात्रा साक्षी प्रिया को  कब्बडी, फुटबॉल,हाय जंप,रिले रेस,100 मीटर रेस, फुटबॉल, बैडमिंटन में पहला स्थान प्राप्त करने पर बेस्ट एथलीट अवार्ड से सम्मानित किया गया।ओवर ऑल में शिवाजी हाउस विजेता रहे।

किस खेल में कौन रहे किस स्थान पर :-

जूनियर बालक वर्ग के 50 मीटर रेस में अशोका समूह के आदित्य कुमार पहले स्थान पर ,टैगोर ग्रुप के प्रताप कुमार दूसरे स्थान पर,रमन ग्रुप के पिंकेश कुमार तीसरे स्थान पर जबकि बालिका वर्ग में टैगोर ग्रुप से प्रगति कुमारी पहले स्थान पर,रमन हाउस की आराध्या कुमारी दूसरे स्थान पर ,शिवाजी ग्रुप से  अनन्या कुमारी तीसरे स्थान पर रही।

100 मीटर सीनियर बालक वर्ग में शिवाजी हाउस के सुमन कुमार धौनी पहले स्थान पर,टैगोर हाउस के समर खान दूसरे स्थान पर शिवाजी ग्रुप के चंदन कुमार तीसरे स्थान पर रहे।बालिका वर्ग में अशोका हाउस की साक्षी प्रिया पहले स्थान पर,अशोका हाउस की अंजली कुमारी दूसरे स्थान पर,रिद्धिमा कुमारी तीसरे स्थान पर रही।बिस्कुट रेस में बालक वर्ग में जूनियर में आदित्य कुमार पहले स्थान पर,शिवअंश कुमार झा दूसरे स्थान पर,निशिकांत तीसरे स्थान पर बालिका वर्ग में काशवी मून पहले स्थान पर ,सुकृति कुमारी दूसरे स्थान पर,प्रज्ञा रंजन तीसरे स्थान पर रही।

मेढ़क दौड़ में बालट वर्ग जूनियर में पिंकेश कुमार पहले स्थान पर,आदित्य कुमार दूसरे स्थान पर प्रताप कुमार तीसरे स्थान पर बालिका वर्ग में इशानी प्रिया पहले स्थान पर अनन्या दूसरे स्थान पर,आराध्या तीसरे स्थान पर रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *