खास खबर मुंगेर

इस्कॉन इंटरनेशनल कल्चरल फेस्ट-2022 : मुंगेर की प्रांजलि राज को मिला उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मान, 

271 Views

इस्कॉन इंटरनेशनल कल्चरल फेस्ट-2022 : मुंगेर की प्रांजलि राज को मिला उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मान, 

 मुंगेर।

बच्चों के कल्याण, अधिकारों और प्रतिभाओं को हौसले बुलंदी, सम्मान के लिये पूरे विश्व में 20 नवंबर को “विश्व बाल दिवस” व भारत में 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है l  ये भी सर्वविदित है कि प्रतिभाएं उम्र की मोहताज नहीं होती, सबकी अपनी पसंद, क्षेत्र, और तरीके होते हैं l इसकी मिशाल बनी मुंगेर की बेटी बाल कलाकार प्रांजलि राज l बीते माह नेल्लोर इस्कॉन मंदिर के सबसे बड़े और लंबे ऑनलाइन इंटरनेशनल सांस्कृतिक उत्सव – 2022 में बाल कलाकार प्रांजलि राज ने अपनी कलात्मक राधा कृष्ण की (पेंटिंग) कृतियों का शानदार ऑनलाइन सहभागिता देकर अपनी कलात्मक प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है l इनकी उत्कृष्ट उपलब्धि को देखते हुए इस्कॉन सांस्कृतिक उत्सव के समन्वयक चिन्मय कृष्ण दास  ने भारतीय डाक द्वारा मेडल, माला प्रसाद, पुस्तक एवं प्रमाण पत्र भेंट कर प्रांजलि राज को सम्मानित किया है l विदित है कि प्रांजलि राज नोट्रेडेम अकादमी मुंगेर की क्लास 7 की छात्रा है, जो पेंटिंग के साथ साथ फ़ोटोग्राफी, लघु फिल्म, निबंध लेखन, क्रिएटिव आर्ट जैसे गतिविधियों में शामिल हो राज्य स्तर पर कई इनाम राशि व पुरस्कारों से सम्मानित हो जिला का नाम गौरवान्वित कर चुकी है l प्रांजलि ने कोरोना काल के समय अपनी सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर प्रधानमंत्री  राहत कोष में अपनी जीती हुई पेंटिंग प्रतियोगिता की 2000 राशि डोनेट भी की है l इनकी कला संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि को देखते हुए विगत वर्ष जिला प्रशासन के बाल संरक्षण इकाई मुंगेर ने प्रधानमंत्री बाल शक्ति पुरुस्कार के लिए महिला व बाल विकास मंत्रालय को अनुशंसित भी किया गया था l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *