खास खबर खेल -कूद मुंगेर हवेली खड़गपुर

क्यू मैक्स पब्लिक स्कूल में चार दिवसीय स्पोर्ट्स मीट 2022 समपन्न, पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन,  138 अंक लाकर दिनकर हॉउस बना चैंपियन, दिनकर, कलाम, टैगोर और विवेकानंद हॉउस के सभी छात्र-छात्राएं हुए पुरस्कृत,

419 Views

क्यू मैक्स पब्लिक स्कूल में चार दिवसीय स्पोर्ट्स मीट 2022 समपन्न,

पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन, 

138 अंक लाकर दिनकर हॉउस बना चैंपियन,

दिनकर, कलाम, टैगोर और विवेकानंद हॉउस के सभी छात्र-छात्राएं हुए पुरस्कृत,

हवेली खड़गपुर। 

नगर के क्यू मैक्स पब्लिक स्कूल में चार दिवसीय स्पोर्ट्स मीट 2022 सम्पन्न हुआ। सोमवार को क्यू मैक्स पब्लिक स्कूल के सचिव प्रणव कुमार सिट्टू के मार्गदर्शन में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह के पूर्व पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती को ध्यान में रखते हुए सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं द्वारा केक काटकर एवं अतिथियों द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू के तैल चित्र पर पुष्पांजलि कर समारोह का शुभारंभ किया गया। अतिथियों में सन्मार्ग के ब्यूरो चीफ डॉ. सुरेश कुमार सहित स्थानीय सभी मीडिया हाउस के पत्रकार थे। दिनकर, कलाम, विवेकानंद और टैगोर हॉउस के जूनियर, सीनियर वर्ग के छात्र छात्राओं ने विभिन्न स्पर्धा में अपनी खेल प्रतिभा का परिचय दिया। चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में क्रिकेट, कराटे, शतरंज, कैरम, कबड्डी, सैक रेस, थ्री लेग रेस, 100 मीटर, 200, 400 मीटर दौड़, बैडमिंटन, लांग जंप, हाई जम्प, लूडो, म्यूजिकल चेयर, स्पून एंड मार्बल, फ्रॉग रेस, शॉट पुट आदि खेल स्पर्धा शामिल थे। चारों हॉउस के बच्चे-बच्चियों ने बेहतर खेल का परिचय दिया। प्रतियोगिता में 138 अंक लेकर दिनकर हॉउस  चैंपियन बना। 137 अंक के साथ कलाम हॉउस दूसरे स्थान पर व 131 अंक लाकर विवेकानंद हॉउस तृतीय स्थान पर रहा। टैगोर हॉउस को 123 अंक  प्राप्त हुए। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी हॉउस के प्रतिभागियों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। विजयी हॉउस को अतिथियों के द्वारा ट्राफी प्रदान किया गया। संचालन संतोष कुमार और साधना सिंह संयुक्त रूप से कर रहे थे। सभी टीम के कैप्टन और कोच को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कार पाकर बच्चे काफी उत्साहित थे। इस मौके पर प्राचार्य हरेश कुमार सिंह व चर्चिल सिंह, दिवाकर कुमार, शिशिर कुमार सिंह, राजेश कुमार, शिपु सिंह, बबिता ठाकुर, ज्ञान सिंह आदि सहित विद्यालय परिवार के सदस्य थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *