खास खबर मुंगेर

पूजा समितियों व अखाड़ों को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित,

329 Views

पूजा समितियों व अखाड़ों को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित,

  मुंगेर।

विगत दुर्गा पूजा, चेहल्लुम, काली पूजा, छठ पर्व को अनुशासित रूप में शांतिपूर्ण, सदभावपूर्ण तरीके से संपन्न कराने तथा जिला प्रशासन को आपेक्षित सहयोग प्रदान करने के लिए आज संग्रहालय के सभागार में समारोह पूर्वक विभिन्न पूजा समितियों एवं अखाड़ों को जिलाधिकारी  नवीन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक  जगुनाथ जलारेड्डी ने संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया । इस अवसर पर नगर आयुक्त  निखिल धनराज निप्पाणीकर, उप विकास आयुक्त  संजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर  यतेन्द्र कुमार पाल, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सामान्य शाखा प्रभारी पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, केन्द्रीय शांति समिति के सदस्यगण एवं विभिन्न पूजा समितियों/अखाड़ों के प्रतिनिधि  थे। 

जिलाधिकारी  नवीन कुमार ने  केन्द्रीय शांति समिति, विसर्जन समिति, सभी पूजा समितियों एवं पहलाम समितियों के कार्यकर्ताओं तथा मुंगेर जिला के नागरिकों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी ने मिलकर इस बार नया इतिहास रचा है, नया आयाम बनाया है। 2022 को उदाहरण के रूप में प्रस्तुत किया जायेगा कि इस वर्ष दुर्गा पूजा, चेहल्लुम, दीपावली, काली पूजा, छठ पूजा के अवसर पर किसी प्रकार का कोई हिंसा विवाद का दृष्टांत नहीं हुआ और शांति एवं सदभाव के वातावरण में सभी पर्व-त्योहार को मनाने हुए एक इतिहास रचा गया।  उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना समाज का विकास नहीं हो सकता है। निर्धन से निर्धन व्यक्ति परिवार का एक व्यक्ति आगे बढ़कर शिक्षा के माध्यम से उॅचा मुकाम प्राप्त करता है तो यह उसके परिवार एवं समाज के लिए उत्थान एवं प्रेरणा प्रदान करता है। साथ ही व्यक्तित्व का विकास सबसे महत्वपूर्ण है। शिक्षित होकर, गलत सही की पहचान कर जरूरतमंद लोगों की मदद एवं मानवीय गुणों से ही व्यक्तित्व का विकास हो सकता है। आपका व्यक्तित्व, आपका विचार उत्तम रहेगा तो आप और भी ज्यादा सम्मान पायेगे। आप सम्मान पायेगे तो समाज बेहतर होगा साथ ही मुंगेर जिला भी बेहतर होगा। 

पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने कहा कि हर व्यक्ति की कामना रहती है कि उनका पुत्र, पुत्री आगे बढ़े, शिक्षा प्राप्त कर अधिकारी, वैज्ञानिक सहित उच्च पदों पर जाय। शिक्षा ही एक मात्र रास्ता है, इस दिशा में जाने के लिए। लक्ष्य उॅचा रखें, शिक्षा को प्रमुखता दे एवं अपने पुत्र, पुत्रियों को शिक्षा के माध्यम से आगे बढ़ाने में प्रेरित करे, सहयोग करे। आप आपने घर का माहौल इस तरह रखेगे तो समाज सुधरेगा, बदलेगा। शराबबंदी के बाद भी कुछ व्यक्तियों द्वारा इसका उल्लंधन किया जा रहा है। ऐसे लोगांे को चिन्ह्ति करने में सहयोग करे। पूजा समितियों अपने मुहल्ले की प्रतिनिधि होती है। समाज में अच्छा कार्य करने वालों को सम्मान दे। केवल पूजा ही भक्ति नहीं है, दूसरों को सम्मान, पे्रम, लोगों को आगे बढ़ाने में सहयोग करना भी पूजा का ही एक रूप है। शांति का संदेश दे। गलत तत्वों को समितियों/अखाड़ो से अलग रखे और इसपर ध्यान दे। एक व्यक्ति के गलत होने से सभी प्रभावित होते है। 

किन्हें किया गया सम्मानित :-

नगर आयुक्त द्वारा भी नगर निगम क्षेत्र को बेहतर बनाने में अपने प्रतिबद्धता जाहिर करते सभी का धन्यवाद किया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न पूजा समितियों/अखाड़ों  अथार्त

दुर्गा पूजा समितियों में  श्री श्री 108 दुर्गा महरानी बेकापुर,  श्री श्री 108 दुर्गा महरानी पाटम, श्री श्री 108 दुर्गा महरानी शीतलपुर बालमीकी नगर, श्री श्री 108 दुर्गा महरानी लाल दरवाजा, श्री श्री 108 दुर्गा महरानी शंकरपुर, श्री श्री 108 दुर्गा महरानी नया गाॅव दुर्गा स्थान जमालपुर, श्री श्री 108 बड़ी योग माया, दुर्गा महरानी सदर बाजार जमालपुर व

काली पूजा समिति में  श्री श्री 108 काली महरानी फरीदपुर जमालपुर, श्री श्री 108 काली महरानी नया गाॅव बद्दीपाड़ा रजक संध जमालपुर, श्री श्री 108 काली महरानी छोटी कैशोपुर जमालपुर, श्री श्री 108 काली महरानी पुरानीगंज बिजली ऑफिस मुंगेर, श्री श्री 108 काली महरानी गुलजारपोखर मुंगेर, श्री श्री 108 काली महरानी पूरबसराय बसंती तालाब मुंगेर, श्री श्री 108 काली महरानी बेलन बाजार मुंगेर, श्री श्री 108 काली महरानी गाॅधी चैक पीपल गाछ मुंगेर श्री श्री 108 काली महरानी लल्लूपोखर मुंगेर तथा

चेहल्लुम के अवसर पर अखाड़ा में हजरतगंज अखाड़ा, कौड़ा मैदान अखाड़ा, जेरबहरा अखाड़ा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *