पीडब्ल्यूडी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे मुंगेर, दिव्यांग जनों से की मुलाकात,
मुंगेर।
बिहार पर्सन विथ डिसेबिलिटी का के राष्ट्रीय अध्यक्ष हृदय यादव पहली बार मुंगेर की धरती पर पहुंचे और दिव्यांग भाई-बहनों से मुलाकात की एवं उनका हाल -समाचार लिए । अध्यक्षता मुंगेर जिला एसोसिएशन ऑफ पीडब्ल्यूडी के प्रेसिडेंट हरिमोहन सिंह कर रहे थे । मौके पर सचिव रामप्रीत चौधरी , मुंगेर सदर सचिव मिक्कू कुमार झा , निगरानी पदाधिकारी दिवाकर कुमार , डिपीओ मीरा कुमारी , रोहित कुमार ,राजू बाबा , पिंटू कुमार , कैलाश, मूकबधिर दिव्यांग करण कुमार सहित दर्जनों पुरुष एवं महिला दिव्यांग थे । आमिर इस्लाम ने भी उनसे मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। साथ ही अपने द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों के बारे में बताया।

उन्होंने जिले के दिव्यांग भाई-बहनों के विकास एवं उत्थान में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिए। साथ ही जिला कमिटी के द्वारा दिव्यांग भाई बहनों के लिए विकास में किए जा रहे कार्यों की सराहना की।