असरगंज खास खबर

घर-घर डस्टबिन वितरण समारोह का आयोजन,

247 Views

घर-घर डस्टबिन वितरण समारोह का आयोजन,

असरगंज।

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत ठोस एवं तरल अवशिष्ट प्रबंधन कार्यक्रम के तहत घर-घर डस्टबिन वितरण समारोह का आयोजन पंचायत के मुखिया स्वाति  की अध्यक्षता में की गई।  उद्घाटन प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार मुखिया स्वाति, कचरा प्रबंधन जिला समन्वयक सुजीत कुमार जिला सलाहकार आंशिक आनंद प्रखंड समन्वयक मुरारी कुमार, मधुकर मधु, द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।  पंचायत के 15 वार्डों में कचड़ा संग्रह के लिए ठेला डस्टबिन सीटी, जूता, ग्लब्स, एवं ड्रेस का वितरण स्वच्छता कर्मियों के बीच किया गया। जिला प्रबंधक सुजीत कुमार ने बताया कि रहमतपुर पंचायत के सभी घरों में गीला एवं सूखा कचरा के लिए घर-घर डस्टबिन का वितरण किया गया। सभी ठेला चालकों को कचरा संग्रह के लिए ठेला दिया गया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि सभी वार्ड के लोग सिटी की आवाज सुनते ही अपना-अपना घर का कचरा सफाई कर्मी को दे दे। आगे उन्होंने बताया कि सभी वार्ड सदस्य वितरण पंजी एवं स्टॉक पंजी का संधारण करेंगे, नहीं करने वाले वार्ड के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। ग्राम सभा के द्वारा कचरा फैलाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और ₹500 का जुर्माना वसूला जाएगा। इस अवसर पर वार्ड सदस्य बृजेश कुमार, अमित कुमार, रवि रोशन, सुहानी देवी, पुतुल देवी, पिकू कुमार, शिल्पा कुमारी सहित सभी स्वच्छता कर्मी  थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *