खास खबर संग्रामपुर

बीडीओ ने किया कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय श्रीपुर का  निरीक्षण, भोजन के साथ शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाने का दिया निर्देश,

305 Views

बीडीओ ने किया कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय श्रीपुर का  निरीक्षण,

भोजन के साथ शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाने का दिया निर्देश,

 संग्रामपुर।अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग एवं जिला पदाधिकारी  के निर्देशानुसार रविवार की सुबह   कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय श्रीपुर का  निरीक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी ने  निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि  निरीक्षण के दौरान विद्यालय की वार्डन अंशकालिक शिक्षकों एवं प्रभारी मध्य विद्यालय श्रीपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक सह संचालक सतीश प्रसाद सिंह थे।

विद्यालय की उपस्थिति पंजी के निरीक्षण के दौरान नामांकित एक सौ छात्राओं में से 83 छात्र उपस्थित पाए गए। वार्डन ने बताया कि 17 छात्राएं जितिया पर्व को लेकर छुट्टी लेकर घर गई हुई। विद्यालय की साफ-सफाई संतोषजनक पाई गई। पर बच्चों के शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार की आवश्यकता है। विद्यालय में निरीक्षण के क्रम देखा गया कि 9:00 बजे तक छात्राओं को नाश्ता नहीं दिया गया है, जबकि नियमानुसार 8:00 से 9:00 के बीच नाश्ता उपलब्ध करा दिया जाना है। उन्होंने बच्चों के भोजन के साथ साथ शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाने का निर्देश संचालक को दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *