खास खबर संग्रामपुर

प्रमंडलीय आयुक्त ने किया अभियान बसेरा के तहत भूमिहीन परिवारों के बीच पर्चा का वितरण, अनुमंडल क्षेत्र के 800 भूमिहीन परिवारों को दिया गया पर्चा,

497 Views

प्रमंडलीय आयुक्त ने किया अभियान बसेरा के तहत भूमिहीन परिवारों के बीच पर्चा का वितरण,

अनुमंडल क्षेत्र के 800 भूमिहीन परिवारों को दिया गया पर्चा,

 संग्रामपुर।प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत अंबेडकर सभागार में अभियान बसेरा के तहत भूमिहीन परिवारों को भूमि का पर्चा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अनुमंडल स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया।  मुख्य अतिथि प्रमंडलीय आयुक्त दया निधान पांडे एवं जिलाधिकारी नवीन कुमार ने अनुमंडल क्षेत्र के संग्रामपुर अंचल से 100, तारापुर अंचल से 88 एवं असरगंज अंचल से 68  भूमिहीन परिवारों के बीच जमीन के पर्चा का वितरण किया। प्रमंडलीय आयुक्त दया निधान पांडे ने कहा कि समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े परिवार को भी सशक्त करने के उद्देश्य से भूमिहीन परिवारों को चिन्हित कर उन्हें आवास योजना का लाभ दिया जाएगा। साथ ही साथ वैसे परिवारों को शौचालय की सुविधा भी दी जाएगी। जिलाधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि सरकार का यह उद्देश्य है कि हर परिवार का अपना मकान हो। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए जिला के सभी अंचलों में भूमिहीन परिवारों को चिन्हित कर उन्हें जमीन का पर्चा उपलब्ध कराया जा रहा है। वैसे परिवारों को जमीन का पर्चा मिलने के 1 साल के अंदर आवास योजना के तहत लाभ देकर उन्हें मकान भी मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी तक शिविर लगाकर अनुमंडल क्षेत्र के लगभग 800 भूमिहीन परिवारों को जमीन का पर्चा उपलब्ध करा दिया गया है। इन सभी के आवास निर्माण की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है। शेष बची भूमिहीन परिवारों की पहचान के लिए विभिन्न स्तरों से सर्वे कराया जा रहा है।  उन्होंने अंचलाधिकारी सहित इस कार्य में लगे कर्मियों को धन्यवाद देते हुए कहा की सभी भूमिहीन परिवारों को पर्चा उपलब्ध हो यह आप लोगों की प्राथमिकता होनी चाहिए। शिविर में जिला बंदोबस्त पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी संग्रामपुर अजेश कुमार, अंचलाधिकारी संग्रामपुर स्नेहा सत्यम, अंचलाधिकारी असरगंज अनुज कुमार मुखिया वीर कुंवर सुरेश यादव इत्यादि  थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *