खास खबर मुंगेर

जागरूकता रैली के साथ परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ, 

408 Views

जागरूकता रैली के साथ परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ, 

मुंगेर। 

एएनएम स्कूल की  छात्राओं, आशा फैसिलिटेटर और शहरी आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा   निकाली गई जागरूकता रैली को सिविल सर्जन डॉ  पीएम सहाय, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर आनंद शंकर शरण सिंह, जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम नसीम रजी, डीसीएम निखिल राज सहित कई अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । साथ हीं 12 से 24 सितंबर तक चलने वाले परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर केयर इंडिया की डीटीओ ऑफ डॉ  नीलू, जिला लेखा प्रबंधक, जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी सहित सदर अस्पताल और जिला स्वास्थ्य समिति के कई अधिकारी और कर्मचारी थे। जागरूकता रैली सदर अस्पताल परिसर से निकलकर एक नंबर ट्रैफिक, राजीव गांधी चौक कोतवाली थाना होते हुए पुनः सदर अस्पताल में आकर समाप्त हो गयी। इस दौरान सदर अस्पताल में परिवार नियोजन के परामर्शदाता योगेश कुमार के नेतृत्व में एएनएम स्कूल की छात्राएं एवं आशा कार्यकर्ता ”  खुशी का मंत्र रखना याद, दूसरा बच्चा तीन साल के बाद ” सहित कई नारे लगा रही थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *