नगर निकाय निर्वाचन 2022 की अधिसूचना जारी,
58 नगर परिषद जमालपुर व 96 नगर पंचायत तारापुर में पहले चरण में तथा 12 नगर निगम मुंगेर में दूसरे चरण में होगा मतदान,
मुंगेर।
समाहरणालय सभा कक्ष में नगर निकाय निर्वाचन 2022 के संदर्भ में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह ज़िलाधिकारी नवीन कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को बताया कि नगर निकाय निर्वाचन 2022 की अधिसूचना जारी कर दी गई है। बिहार निर्वाचन आयोग के अनुसार 96 नगर पंचायत तारापुर एवं 58 नगर परिषद जमालपुर में प्रथम चरण में 10 अक्टूबर को तथा 12 नगर निगम मुंगेर में दूसरे चरण में 20 अक्टूबर को मतदान होगा। उन्होंने बताया कि 12 नगर निगम मुंगेर में 45 वार्ड के लिए 188 मतदान केंद्र बनाए गए हैं । कुल मतदाताओं की संख्या 1,65,729 है। 98 नगर परिषद जमालपुर में 36 वार्ड के लिए 101 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कुल मतदाताओं की संख्या 79,724 तथा 96 नगर पंचायत तारापुर में 17 वार्ड के लिए 28 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 18,673 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

तारापुर संवाददाता के अनुसार :-
तारापुर के अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार ने बताया कि 10 सितम्बर से नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो गयी है। अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की परेशानी नही हो इसके लिए पर्याप्त काउन्टर लगाये जा रहे हैं । तारापुर नगर क्षेत्र में कुल 17 वार्ड बनाया गया हैं। जिसमें तारापुर नगर क्षेत्र के कल 18,673 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगे। इसमें 10,041 पुरुष मतदाता एवं 8,632 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर पायेगे। 17 वार्ड के चुनाव के लिए कुल 28 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं ।जिसमें वार्ड 1 के लिए 2 मतदान केन्द्र तो वार्ड 2 के लिए एक ,वार्ड 3 के लिए एक , वार्ड 4 के लिए एक वार्ड 5 के लिए 2, वार्ड 6 के लिए 2 तो वार्ड 7 के लिए तीन वही वार्ड 8 के लिए दो जबकि वार्ड 9 के लिए दो , वार्ड 10 के लिए दो , वार्ड 11 के लिए एक , वार्ड 12 के लिए एक , वार्ड 13 के लिए एक , वार्ड 14 के लिए दो , वार्ड 15 के लिए दो , वार्ड 16 के लिए एक , वार्ड 17 के लिए दो मतदान केन्द्र बनाये गये हैं ।तारापुर नगर के लिए होने वाले चुनाव में इस प्रकार वार्ड में चुनाव लडने के लिए आरक्षित किये गये हैं। जिसमें वार्ड संख्या एक अनारक्षित महिला ,वार्ड संख्या दो अनारक्षित महिला, वार्ड संख्या तीन अनारक्षित महिला,वार्ड संख्या चार अनारक्षित अन्य ,वार्ड संख्या पांच पिछडा वर्ग अन्य ,वार्ड संख्या छह अनारक्षित अन्य ,वार्ड संख्या सात अनारक्षित अन्य,वार्ड संख्या आठ अनारक्षित महिला,वार्ड संख्या नौ पिछडा वर्ग अन्य,वार्ड संख्या दस अनारक्षित महिला ,वार्ड संख्या ग्यारह अनारक्षित अन्य,वार्ड संख्या बारह अनारक्षित अन्य ,वार्ड संख्या तेरह अनारक्षित अन्य ,वार्ड संख्या चौदह अनारक्षित महिला,वार्ड संख्या पन्द्रह पिछडा वर्ग महिला ,वार्ड संख्या सोलह अनुसूचित जाति अन्य एवं वार्ड संख्या सतरह अनारक्षित अन्य क्षेत्र घोषित किये गये हैं ।