खास खबर मुंगेर

डीएम ने की आपूर्ति से संबंधित समीक्षात्मक बैठक, दिए कई निर्देश,

300 Views

डीएम ने की आपूर्ति से संबंधित समीक्षात्मक बैठक, दिए कई निर्देश,

मुंगेर।

जिलाधिकारी नवीन कुमार ने  अपने कार्यालय वेश्म में आपूर्ति से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी खड़गपुर / तारापुर जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला प्रबंधक एसएफसी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे। खाद्यान्न उठाव एवं वितरण की समीक्षा में जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि खाद्यान्न का उठाव एवं वितरण निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत की जाय। इस संदर्भ में माह के 20 तारीख तक खाद्यान्न का उठाव कर लेने एवं अगले 10 दिनों के अंदर वितरण सुनिश्चित करने को कहा गया।

खाद्यान्न उठाव एवं वितरण हेतु परिवहन से संबंधित डीएसडी के संवेदक द्वारा एकरारनामा के अनुसार गाड़िया उपलब्ध नहीं कराये जाने की जानकारी पर जिला प्रबंधक एसएफसी को निर्देश दिया गया कि एकरारनामा के अनुसार संवेदक को गाड़िया उपलब्ध कराने हेतु सख्त निर्देश देते हुए इसे सुनिश्चित कराये। अपात्र राशन कार्डधारियों का राशन कार्ड रद्द करने हेतु अग्रेतर कार्रवाई हेतु सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निदेशित किया गया। ई पोश मशीन में लाभार्थियों का विवरण प्रदर्शित एवं परिलक्षित नहीं होने की समीक्षा में सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि इस संबंध में प्रतिवेदन समेकित कर उपलब्ध कराये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *