आस्था हवेली खड़गपुर

प्रखंड के समन्वय समिति के प्रतिनिधि व संयोजक की बैठक,

362 Views

प्रखंड के समन्वय समिति के प्रतिनिधि व संयोजक की बैठक,

हवेली खड़गपुर। नगर के गायत्री शक्तिपीठ में हवेली खड़गपुर ,तारापुर ,असरगंज और संग्रामपुर प्रखंड के समन्वय समिति के प्रतिनिधि तथा विभिन्न रचनात्मक आंदोलन के संयोजक की बैठक हुई। संचालन प्रखंड प्रतिनिधि संजीव कुमार कर रहे थे।  अध्यक्षीय वक्तव्य में उप जोन समन्वयक देवकीनंदन सिंह ने कहा कि आत्मा  परिवर्तन से युग परिवर्तन संभव है।

घर-घर में देव स्थापना ,ऋषि साहित्य के स्वाध्याय की उत्तम परंपरा को सहज विधि से सर्व सुलभ बनाए जाने की आवश्यकता है। विशिष्ट अतिथि उप जनप्रतिनिधि मनोज मिश्रा ने कहा कि गायत्री मिशन के लक्ष्य मानव में देवत्व का जागरण और धरती पर स्वर्ग के अवतरण के लिए कार्यकर्ताओं को अपने गुरु के प्रति पूरी निष्ठा समर्पण के साथ ही संगठन के प्रति भी अनुप्रीत होने की आवश्यकता है। आओ गढे संस्कारवान पीढ़ी, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा और देव स्थापना आंदोलन द्वारा समाज का सांस्कृतिक उत्थान होगा और हम सात्विक वायुमंडल में सद्गुणी स्थिति को अनुभव कर पाएंगे। जिला प्रतिनिधि डॉ अरुण पंडित ने शिक्षा, साधना, स्वास्थ्य ,पर्यावरण ,नारी जागरण, कुरीति उन्मूलन जैसे रचनात्मक आंदोलन पर चर्चा करते हुए भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के नियमावली को बताया ।उन्होंने कहा कि देव स्थापना ए जीपीएस, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा द्वारा भावी पीढ़ी श्रेष्ठ उन्नत आत्मानं संस्कारवान बनाएगी। इस अवसर पर संग्रामपुर युवा प्रतिनिधि अरविंद कुमार तारापुर युवा प्रतिनिधि शंकर कुमार सुमन ,सरवन मिस्त्री असरगंज प्रखंड प्रतिनिधि रामचरित्र मंडल, विपिन कुमार साह, चंद्रशेखर यादव, विद्या चरण सिंह, ललन कुमार, डॉक्टर विदेशी सिंह, आशुतोष शर्मा ,सुधीर चंद्र साहा, शुभम केसरी, अनुपम कुमार, नीलू शर्मा ,किरण सिन्हा, शैल अग्रवाल, स्मिता देवी, प्रतिमा भारती, मीतू देवी ,संजू देवी आदि चारों प्रखंड के साधक  थे। शांति पाठ से कार्यक्रम का समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *