मुंगेर राजनीति

दो दिवसीय दौरे पर पूर्व उपमुख्यमंत्री,
अगले 10 वर्षो तक पीएम पद की कोई वैकेंसी नहीं, मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं नीतीश : रेणु,

219 Views

दो दिवसीय दौरे पर पूर्व उपमुख्यमंत्री,
अगले 10 वर्षो तक पीएम पद की कोई वैकेंसी नहीं, मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं नीतीश : रेणु, 

मुंगेर।

 पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी दो दिवसीय दौरे पर मुंगेर पहुंची और कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी के अलावा और कोई नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि वे मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम पद के लिए अगले 10 साल तक कोई वैकेंसी नहीं है। उन्होंने महा गठबंधन सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि इस सरकार में शामिल सभी मंत्री दागी हैं।

नीतीश भ्रष्टाचार वाले पार्टी में मिल गए हैं। उन्होंने सर्वप्रथम कंपनी गार्डन में स्थापित पूर्व सांसद स्वर्गीय राम लखन गुप्ता के प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।  तत्पश्चात जैन धर्मशाला पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने संगठन पर विचार विमर्श किया। मौके पर मुंगेर विधायक प्रणव कुमार, जिला अध्यक्ष राजेश जैन, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बी. अमरेश, बेबी चंकी एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *