डीएम ने की जनता दरबार में जन शिकायतों की सुनवाई,
आवास योजना में नाजायज़ राशि वसुली की शिकायत पर जांच कर कार्रवाई करने का दिया निर्देश,
मुंगेर।
ज़िलाधिकारी नवीन कुमार ने अपने कार्यालय वेश्म में आयोजित जनता दरबार में जन शिकायत मामलों की कुल 37 मामलो की सुनवाई की और तत्क्षण संबंधित पदाधिकारियो को परिवाद में वर्णित तथ्यों के आलोक में नियमानुसार त्वरित निराकरण कर समस्या/शिकायत के निदान का निदेश दिया।

सामाजिक सुरक्षा, आवास योजना, जन वितरण, भूमि संबंधी एव अन्य विषयों से संबंधित जन शिकायतों मामले जनता दरबार मे आये जिसे ज़िलाधिकारी ने परिवादी से मिलकर सुनवाई की। आवास योजना में नाजायज़ राशि लिए जाने से सम्बंधित एक मामले में विशेष जांच करा कर दोषी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निदेश दिए गए।