खास खबर मुंगेर

“दिव्यांगजन खोज अभियान” प्रारंभ : डीएम ने दिया शत प्रतिशत दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड उपलब्ध कराने का निर्देश,

852 Views

“दिव्यांगजन खोज अभियान” प्रारंभ : डीएम ने दिया शत प्रतिशत दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड उपलब्ध कराने का निर्देश,

 मुंगेर।

ज़िलाधिकारी नवीन कुमार ने आदेश जारी कर कहा है कि जिले में सभी दिव्यांगजनों को शत प्रतिशत यूडीआईडी कार्ड उपलब्ध कराने हेतु “दिव्यांगजन खोज अभियान” प्रारंभ किया जा रहा है। विदित हो कि वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार इस जिले में कुल 21,382 दिव्यांगजन हैं। इनमें से 10,996 दिव्यांगजनों का आवेदन पत्र यूडीआईडी कार्ड बनवाने हेतु पोर्टल पर पंजीकृत किया जा चुका है। शेष 10,386 दिव्यांगजनों का आवेदन पत्र पंजीकृत कराया जाना है। “दिव्यांगजन खोज अभियान” दिनांक 26.08-2022 से 05.09.2022 तक चलाया जायेगा, जिसके तहत मुंगेर जिला अन्तर्गत सभी ग्राम पंचायतों एवं नगर निकायों में दिव्यांगजनों का वार्ड वार सर्वे किया जाना है।

 उन्होंने निदेश दिया है कि  सभी विकास मित्र ग्राम पंचायत एवं नगर निकाय के वार्ड सदस्यों / पार्षदों के सहयोग से अपने अपने वार्ड/पंचायत में घर-घर जाकर सभी दिव्यांगजनों का सर्वे करते हुए संलग्न विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन प्रत्येक दिन संध्या 5:00 बजे तक संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपलब्ध कराएँगे। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्राप्त प्रतिवेदनों को पंचायतवार समेकित करते हुए सूची सॉफ्ट एवं हार्ड कॉपी में प्रतिवेदन जिला सामाजिक सुरक्षा कार्यालय, मुंगेर को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। दिव्यांगजनों के सर्वे कार्य की मॉनिटरिंग प्रखंड स्तर पर संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जिला स्तर पर सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोपांग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *