सशस्त्र सीमा बल 16वीं वाहिनी ने किया वृक्षारोपण,
हवेली खड़गपुर।सशस्त्र सीमा बल 16वीं वाहिनी एफ कंपनी हवेली खड़गपुर सहायक कमांडेंट पंकज यादव के मार्गदर्शन पर नगर के रमणकाबाद काली मंदिर में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। संयोजक इंस्पेक्टर रोहित कुमार सिंह ने कहा कि पर्यावरण के संतुलन में वृक्ष की अहम भूमिका है।

हर मानव का कर्तव्य है, जीवन में कम से कम एक वृक्ष अवश्य तैयार करें। फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाया गया । इस अवसर पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रकाश यादव, पुनीत यादव, जवाहर साह, एसएसबी के सब इंस्पेक्टर ललित कुमार, रोशन लाल, कैलाश, सोनू, सतीश आदि थे।