करंट लगने से प्राइवेट बिजली मिस्त्री की मौत,
मुंगेर।
जिले के आदर्श थाना जमालपुर फरीदपुर ओपी क्षेत्र के केशोपुर नालापार निवासी बिजली मिस्त्री शंभूनाथ विश्वकर्मा की करंट लगने से मौत हो गई। दी गई जानकारी के अनुसार शंभू प्राइवेट बिजली मिस्त्री था। पड़ोसी के घर का अचानक बिजली कटने से उन्होंने शंभू को बिजली ठीक करने के लिए बुलाया।

सप्लाई ठीक करने के दौरान करंट लगने से शंभू की मौत हो गई। स्वजनों ने बताया कि इलाज के लिए मुंगेर लेकर गए पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम हेतु मुंगेर भेज दिया। जमालपुर थाना अध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया गया। शंभू के निधन से स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल था।