समारोह पूर्वक मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व,
अरे द्वारपालो कन्हैया से कह दो… गीत की प्रस्तुति पर झुमें बच्चे,
जमालपुर।
शिक्षा में लालित्य का समावेश बच्चों में उमंग और उत्साह भर देता है l इसी बात को ध्यान में रखते हुए जन्माष्टमी के पूर्व वेला पर मध्य विद्यालय हालीमपुर जमालपुर के छात्र छात्राओं ने श्री कृष्ण – राधा, सुदामा, द्वारपाल, का रूप सज्जा धारण कर समारोह पूर्वक जन्माष्टमी पर्व मनाया l

बाल संसद एवं मीना मंच के संयोजक शिक्षक प्रशांत कुमार एवं शिक्षिका हेमलता के निर्देशन में बच्चों ने – अरे द्वारपालो कन्हैया से कह दो दर पे सुदामा गरीब आ गया है… मैया मोरी मैं नहीं माखन खायो… जैसे गीत और कविता सुनाकर उपस्थित छात्र छात्राओं में लालित्य का उत्साह – उमंग का रंग भर दिया l इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक रविश कुमार, शिक्षक प्रवीन कुमार, आदर्श कुमार, शिक्षिका उर्मिला कुमारी सहित छात्र छात्राएं थे।