खास खबर मुंगेर

जिला पदाधिकारी लगातार दूसरे दिन भी की सिंचाई की व्यवस्था आदि बिन्दु पर विस्तृत समीक्षा बैठक,

307 Views

जिला पदाधिकारी लगातार दूसरे दिन भी की सिंचाई की व्यवस्था आदि बिन्दु पर विस्तृत समीक्षा बैठक,

मुंगेर।

  जिला पदाधिकारी  नवीन कुमार की अध्यक्षता में लगातार दूसरे दिन भी  पंचायतों में कृषि रोपणी, कृषि फीडर में विद्युत आपूर्ति की स्थिति, राजकीय नलकूप, डीजल अनुदान, आकस्मिक फसल सुत्रण, सिंचाई की व्यवस्था आदि बिन्दु पर विस्तृत समीक्षा बैठक संग्रहालय सभागार में  की गयी। तारापुर, असरगंज, संग्रामपुर जो धान के लिए उपयुक्त क्षेत्र है वहां इस मौसम में वर्षा की स्थिति आच्छादन सिंचाई, बिजली आदि बिन्दु पर अद्यतन स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। औसतन वर्षा पूरे जिले में सामान्य से कम है।

अभी तक 10 प्रतिशत रोपणी किया गया है। बताते चले कि पूरे अगस्त माह तक रोपणी की जाती है। कृषि समन्वयक को भ्रमणशील होकर किसानों से समन्वय स्थापित कर कृषि के सभी पहलू में किसानों को सहयोग करने का निदेश दिया गया। प्रत्येक समन्वयक को पंचायतवार लक्ष्य दिया गया कि अधिक से अधिक किसानों को डीजल पम्प सेट से खेती करने में डीजल अनुदान प्राप्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कराये। उन्हें कृषि फीडर से विद्युत कनेक्शन कराना सुनिश्चित कराये। पूरे पंचायत क्षेत्र में वे भ्रमणशील होकर देखेंगे कि ट्रान्सर्फमर, राजकीय नलकूप, निजी नलकूप, आच्छादन, सिंचाई कि व्यवस्था को रेखांकित एवं संबंधित विभागों को प्रतिवेदित करेगे। टेटिया बम्बर, धरहरा में सिंचाई के अतिरिक्त व्यवस्था नहीं है वहां नलकूपों पर निर्भरता है। सरकार द्वारा कृषि फीडर में 16 घंटा बिजली आपूर्ति की जा रही है। इसका सत्यापन एवं अनुपालन करने का निदेश दिया गया। बिजली संबंधित कोई शिकायत ग्राहक शिकायत केन्द्र (7033095580) को करे। यह 24×7 कार्यशील रहता है। जहाॅ शिकायतों पर जल्द ही त्वरित कार्रवाई की जाती है। नलकूप की अद्यतन स्थिति और इससे सिंचाई क्षेत्र के संबंध में प्रतिवेदन तैयार कर ठीक करने का निदेश दिया। किसी भी कारण से खराब पड़े नलकूपों को अगले तीन दिनों में कार्यशील करने का सख्त निदेश दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी इसे सुनिश्चित करायेेगे। कार्यपालक अभियंता विद्युत, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई, कार्यपालक अभियंता तारापुर सिंचाई प्रमंडल, जिला कृषि पदाधिकारी को सतत मॉनिटरिंग करने निदेश दिया गया। अंचलाधिकारी किसानों के खेत को सिंचित करने के लिए नहर से पानी उपलब्ध हो इसे सुनिश्चित करेगे। इसके अतिरिक्त डीजल अनुदान में किसानों को अधिक से अधिक आॅनलाईन आवेदन जमा करने के लिए प्रेरित करने को कहा गया। कार्यपालक अभियंता विद्युत को निदेश दिया गया कि जले ट्रान्सर्फमर को अविलंब ठीक कराये। प्रत्येक पंचायत में रोस्टरवार विद्युत समस्या समाधान हेतु कैम्प लगाये तथा लोगों को कनेक्शन सुविधा तुरंत उपलब्ध कराये। सिंचाई प्रमंडल कार्यपालक अभियंता को भी नहरों में पानी आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा गया। जिससे कि ससमय फसल को सिंचित किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *