महिला शक्ति कर रही है विधवाओ के लिए हर मुमकिन व्यवस्था,
धरहरा ।
शारदा पुस्तकालय धरहरा के प्रांगण में प्रखंड ईकाई महिला शक्ति धरहरा की बैठक हुई। अध्यक्षता फुल देवी ने की। मुख्य अतिथि महिला शक्ति के प्रदेश युवा अध्यक्ष चन्द्रशेखर गुप्ता , विशिष्ट अतिथि रानी देवी ने कहा कि महिला शक्ति विधवाओ को आजीवन पेंशन, पानी, बिजली बिल, बच्चों की पढाई एवं खुले आसमान मे रहने वाली विधवाओं के लिए मकान की व्यवस्था करने के लिए हर स्तर से प्रयासरत है।

ताकि विधवा माताओं को घरों में रहने में कठिनाई का सामना नही करना पड़े। महिला शक्ति का निर्माण 2020 में हुआ, जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीयुत गुलाबजी जयसवाल एवं राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष अनिता सिंह बनी । महिला शक्ति के माध्यम से विधवाओ के लिए हर मुमकिन व्यवस्था किया जा रहा है, ताकि महिलाओ को हर क्षेत्र मे मान सम्मान व स्वाभिमान मिल सके। बैठक में मधु कुमारी, कंचन कुमारी, दीपा गुप्ता, सुनीता देवी, मोरध्वज , निरंजन साह, दिनेश साह, सौरभ कुमार, मिथलेश यादव, संजय कुमार, कुमारी सोनिया, संगीता कुमारी ,रंजना भारती, सोनम कुमारी, लालपरी देवी सहित अन्य थे।