डीएम ने की माँ चंडी न्यास की कार्यकारिणी समिति संग बैठक,
कई एजेंडा पर लिये गये निर्णय,
मुंगेर।
माँ चंडी न्यास की कार्यकारिणी समिति की बैठक जिला पदाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में हुई। जिसमें कई एजेंडा पर निर्णय लिये गये। उन्होंने मंदिर प्रक्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण एवं भ्रमण किया। इंफ्रास्ट्रक्चर एवं आवश्यक जरूरतों को पूर्ण करने के संबंध में विचार विमर्श किया गया। कुल 16 सीसीटीवी कैमरा के अधिष्ठापन कर दिया गया है। पार्किंग हेतु जमीन चिह्नित भी किया गया है। परिसर के आस पास और परिसर के अस्थायी अतिक्रमण को अविलंब अतिक्रमण मुक्त करने का निदेश दिया गया।

पेयजल एवं शौचालय की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बोरिंग की अतिरिक्त व्यवस्था, शुल्क एवं निःशुल्क शौचालय भी बनाया जायेगा। पंडा को अलग से परिचय पत्र दिया जायेगा। रसीद का दर को भी अद्यतन करते हुए निर्धारित किया गया जायेगा। पूर्व से न्यास समिति की कोष में संचित राशि को बैंक में रखा गया है। प्रसाद एवं दुकान का दर को भी निर्धारित किया गया है। कंट्रोल रूम भी बनाया जायेगा। मंदिर का अपना बेवसाईट एवं अन्य सूचना व्यवस्था होगा। कैश ट्रांजेक्शन को कमतर किया जायेगा। डिजिटल भुगतान को बढ़ाया जायेगा। संध्या आरती में रोटेशन के अनुसार प्रति सप्ताह पदाधिकारी सदस्य उपस्थित रहेगे जिससे कि नियमित रूप से व्यवस्था का माॅनिटेरिंग किया जा सके। गर्भगृह के साफ सफाई एवं अन्य जीर्णोद्धार कार्य, मुख्य पुजारी के चयन, नये 11 सदस्य समिति का गठन आदि पर भी निर्णय लिये गये। बैठक में सचिव श्री सौरभ निधि, कोषागार श्री के.के. अग्रवाल, अनुमंडल पदाधिकारी सदर खुशबू गुप्ता, नगर आयुक्त निखिल धनराज, अपर समाहर्ता अमरेन्द्र शाही, डीएसपी मुख्यालय, डीएसपी सदर थे।