कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों क़ो श्रद्धांजलि,
मुंगेर।
मुंगेर योग नगरी सामाजिक सहायता संगठन के तत्वावधान में सदस्यों और ग्रामीणों ने नौवागढ़ी भगत सिंह चौक पर कारगिल युद्ध मे शहीद हुए वीर जवानों क़ो कैंडल जलाकर श्रधांजलि अर्पित की।
संगठन के संस्थापक राहुल झा उर्फ चन्दन ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच सन 1999 में 8 मई से 26 जुलाई तक कश्मीर के कारगिल जिले में हुए सशस्त्र संघर्ष को कारगिल युद्ध के नाम से जाना जाता है। कारगिल युद्ध वही लड़ाई थी जिसमें पाकिस्तानी सेना ने द्रास-कारगिल की पहाड़ियों पर कब्जा करने की कोशिश की थी। भारतीय सेनाओं ने इस लड़ाई में पाकिस्तानी सेना तथा मुजाहिदीनों के रूप में उसके पिट्ठुओं को परास्त किया था। “कारगिल विजय दिवस” हर साल 26 जुलाई को उन शहीदों की याद में मनाया जाता हैं, जिन्होंने कारगिल युद्ध में अपने देश के लिए लड़ते हुए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया और वीरगति को प्राप्त हुए।

उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध मे शहीद हुए वीर जवानों कि गाथाओ क़ो लोग युगों युगों तक याद रखेंगे।
मौके पर संगठन के उपाध्यक्ष सचिन सिन्हा, कोषाध्यक्ष चन्दन मंडल, पीयूष यादव, गौरव भारती, मनटी कुमार, शिवम् शर्मा, मोनू पौल अरबिंद कुमार, विवेक कुमार अश्वनी झा, स्वेतम झा और भी अन्य थे।