खास खबर तारापुर

श्रावणी मेला : कांवरियों के छूटे मोबाइल एवं रुपए लौटा कर दुकानदार कैलाश सिंह ने  किया मिशाल कायम,

346 Views

श्रावणी मेला : कांवरियों के छूटे मोबाइल एवं रुपए लौटा कर दुकानदार कैलाश सिंह ने  किया मिशाल कायम,

 तारापुर।

बोल बम कावड़ यात्रा में कांवरियों के थैला पैसा मोबाइल जैसे सामान का गुम हो जाना आम बात है। प्रशासन द्वारा लगातार सतर्क करने के बावजूद कुछ कांवरियों की शिकायत होती है कि अमुक दुकान पर वो रुके थे और उनका सामान गायब हो गया । फजीहत के बाद दुकानदार अपनी इज्जत बचाने के लिए कांवरिया को भरे मन से पैसा की व्यवस्था कर दिया करते थे । सोमवार को पहली बार इमानदारी की बड़ी मिशाल देखने को मिला।  गोगाचक सरकारी धर्मशाला के बगल में कैलाश भोजनालय पर औरंगाबाद के नबीनगर के कांवरिया आदित्य कुमार रुके थे। सुबह के समय वह यहां से प्रस्थान किए। पर 5740 रुपया और लगभग 50 हजार मूल्य का एप्पल मोबाइल फोन छूट गया। दुकानदार गोगाचक निवासी कैलाश सिंह ने इसकी सूचना स्थानीय नियंत्रण कक्ष को दिया। शाम के समय कांवरिया आदित्य कुमार अपने पैसा और मोबाइल को खोजते हुए उसी दुकान पर आए। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उनकी पहचान कर उन्हें रुपया और फोन हस्तगत करा दिया गया । इमानदारी की अद्भुत मिशाल पर आदित्य अभिभूत हुए । उन्होंने दिल से कैलाश सिंह और नियंत्रण कक्ष के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पहली बार बाबा धाम की यात्रा पर हैं । बाबा की असीम कृपा भक्तों पर होती है। उनकी आस्था भी बढ़ी है । इस तरह की पहली घटना प्रकाश में आई है।  दुकानदार कैलाश सिंह ने कहा कि वह सदैव धर्म पर विश्वास रखते हैं। अगर कहीं भी खोई हुई कोई वस्तु नहीं मिलती है तो उसका उपयोग अपने लिए नहीं करते हैं । पैसा और मोबाइल मिलने के बाद उन्होंने तुरंत अधिकारी को सूचना दे दिया था। कांवरिया जब आए तो उन्हें सुरक्षित वापस कर दिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *