रोग मुक्त भारत अभियान : निशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन,
हवेली खड़गपुर।इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन के आवाहन पर रोग मुक्त भारत अभियान के तहत नगर के मारवाड़ी टोला स्थित प्रज्ञा आरोग्यं संस्थान में निशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। परामर्श कर्ता संजीव कुमार ने कहा कि प्राकृतिक के दोहन के कारण मनुष्य बीमार पड़ रहा है। प्रकृति के बताए गए अनुशासन हर व्यक्ति को मानना चाहिए। उन्होंने कहा कि आहार बिहार विचार सकारात्मक बनाए रखने से मानव स्वस्थ बना रहता है। प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से हर रोगों का स्थाई उपचार है।

डॉ सुरेश कुमार ने युवाओं का आत्मविश्वास बढ़ाते हुए कहा कि अपने दिनचर्या बनाकर हर कार्य करना चाहिए। जिससे सफलता हासिल होती है । ट्रेनर अनिल कुमार ने प्राकृतिक चिकित्सा में जल नीति, सूत्र नेती ,कुलजम, स्टीम बाथ आदि क्रियाओं को कराया । उन्होंने कहा कि स्टीम बाथ से त्वचा के अंदर का विजातीय द्रव बाहर हो जाता है । रोम रोम का छिद्र खुल जाता है। मसल मजबूत बनता है। युवाओं को महीना में कम से कम एक बार यह क्रिया करना चाहिए। इस अवसर पर सदानंद नायक गोलू कुमार, ओमकार कुमार, रामु कुमार, संदीप कुमार, हर्ष राज, माधव कुमार, बादल कुमार आदि युवाओं ने भाग लिया।