बाबा के भेष में तीन संदिग्ध गिरफ्तार,
हवेली खड़गपुर ।
नगर क्षेत्र के रानी सागर मोहल्ले से बाबा के भेष में तीन संदिग्ध युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के अनुसार तीनों युवक बाबा के भेष में थे।

तीनों के पास बाबा भोलेनाथ का बसाहा बेल था। ग्रामीणों ने जब पूछा तो उन्होंने अपना घर यूपी बताया। उनसे जब आधार कार्ड मांगा गया तो नहीं दिया। अपना आधार कार्ड नहीं दिखाने पर स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना खड़गपुर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही हवेली खड़गपुर एसआई कौशलेंद्र कुमार रिंकू, रंजन कुमार, पीसी नायक मौके पर पहुंचकर तीनों युवकों को हिरासत में लिया। पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए युवकों से पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच कर निर्णय लिया जाएगा।