अज्ञात अपराधियों ने की चाकू मारकर अधेड़ महिला की हत्या,
संग्रामपुर।शनिवार की देर रात संग्रामपुर थाना क्षेत्र के बेलहरणी नदी किनारे झोपड़ी बनाकर रह रही एक अधेड़ महिला की अज्ञात अपराधियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए बेलहरणी नदी के तरफ गये तो देखा कि एक झोपड़ी में अधेड़ महिला की लाश पड़ी हुई हैं। ग्रामीणों के शोर शराबा पर एकत्रित हुए लोगों ने संग्रामपुर थाना को इसकी सूचना दी। सूचना पर संग्रामपुर थाना अध्यक्ष रंजन कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया।

जानकारी के अनुसार लगभग 25 वर्षों से खगड़िया जिला के महेशखूंट की रहने वाली गिरिजा देवी पति स्वर्गीय विलास साह अपने परिवार के साथ संग्रामपुर में किराए के मकान में रहकर मजदूरी का काम करती थी। कुछ दिन पूर्व बेलहरनी नदी किनारे जमीन खरीद कर एक झोपड़ी बनाकर वो रहती थी। शनिवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने गिरिजा देवी को मौत के घाट उतार दिया। फिलवक्त पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है। मृतक गिरजा देवी की हत्या किसने और क्यों की इसके कारण का पता नहीं चल पाया है। सूत्रों से पता चला है कि मृतक गिरिजा देवी अवैध शराब का कारोबार करती थी और उनके मौत का कारण कहीं ना कहीं शराब से ही जुड़ा हुआ होने का कयास लगाया जा रहा है।