मुंगेर शिक्षा हवेली खड़गपुर

96.6 फीसदी अंक के साथ आलोक बना विधालय टॉपर,  10 वीं कक्षा के सफल छात्र-छात्राओं का अभिनंदन,

390 Views

96.6 फीसदी अंक के साथ आलोक बना विधालय टॉपर, 

10 वीं कक्षा के सफल छात्र-छात्राओं का अभिनंदन,

 मुंगेर।

अपनी सफलता को कायम रखते हुए भारत माता को विश्वगुरु बनाने के लिए अनवरत प्रयासरत रहें। आप सफल होकर जिस भी क्षेत्र में कार्य करें वहां विद्यालय के द्वारा दिए गए संस्कार एवं देशप्रेम को ध्यान में हमेशा रखें। देश के लिए जिएं और देश के लिए सर्वस्व न्योछावर करने की भावना हमेशा अपने दिल में रखें। उक्त बातें कक्षा दशम के सी.बी.एस.ई. 2022 की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर विद्यालय एवं शहर को गौरवान्वित करने वाले छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक राणा प्रताप सिंह ने कही। वे सी.बी.एस.ई. द्वारा जारी 10 वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में विद्यालय के सफल छात्र-छात्राओं के अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे। 

परीक्षा परिणाम की जानकारी देते हुए विद्यालय के परीक्षा प्रमुख आनंद मोहन एवं सहप्रमुख आशीष कुमार ने बताया कि सी.बी.एस.ई. की दसवीं की परीक्षा में वरिष्ठ माध्यमिक सरस्वती विद्या मंदिर मुंगेर का परिणाम शानदार रहा। परीक्षा में आलोक कुमार 96.6, समीक्षा रानी 95.8, मेहुल दयाल 95.4, सोम्या शिल्पी 94.6, प्रतीक रंजन 93.8, शिवरानी सिंह 93, कृतिका निधि 92.4, सिमरन प्रिया 92.2, कुमारी निधि 92.2, आरूष सिन्हा 92.2, वैष्णवी 92, शुभम कुमार 91.6, समर सावंत 91.2, अंजनी राय 91.2, राज मल्होत्रा 91.2, अंकित कुमार 91, आयुष सिंह 90.8, सुमित सुमन 90.4, श्रेया कुमारी 90.2, रीशिका राज 90.2, श्रृष्टि कुमारी 90.2 एवं हनी यादव 89.8 प्रतिशत अंक लेकर योग्यता सूची में अपना स्थान बनाया है।

मौके पर विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष अमरनाथ केशरी, सचिव सरोज कुमारी, विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सभी सदस्य, प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह, उपप्रधानाचार्य उज्ज्वल किशोर सिन्हा, बालिका खण्ड की प्रधानाचार्या कीर्ति रश्मि एवं प्राथमिक खण्ड के प्रभारी अविनाश कुमार थे। 

धन्यवाद ज्ञापन बालिका खंड की प्रधानाचार्या कीर्ति रश्मि के द्वारा किया गया । मंच संचालन नवनीत चन्द्र मोहन ने किया।

हवेली खड़गपुर संवाददाता के अनुसार :-

नगर के पीसीएमबी क्लासेस में विभिन्न विद्यालयों के पढ़ने वाले  छात्र-छात्राओं का 100% सीबीएसई 10वीं में रिजल्ट हुआ है। पीसीएमबी क्लासेज से निर्देशिका चंद्रमुखी ने जानकारी देते हुए बताया कि हवेली खड़गपुर / मुंगेर के विभिन्न विद्यालयों के  पीसीएमबी क्लासेस में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं ने सी.बी.एस.ई 10वीं परीक्षा में इशिका 90.8 ℅ मिसी सिन्हा 90.5%, शौर्य शेखर 90.5%, सोनू कुमार 88.2 %, अमन कुमार 84.6% सुमित कुमार 84%, मुस्कान कुमारी 83.7%, देव कुमार तीन 83.4% शैलेश कुमार 78% तनिष्क मयंक ने 68% अंक प्राप्त कर योग्यता सूची में अपना स्थान बनाया।

दूसरी ओर हेब्रोन मिशन स्कूल के प्राचार्य पीसी प्रसाद ने बताया कि उनके विद्यालय से सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में सफल होने वाले छात्र-छात्राओं में बादल राज ने सर्वाधिक 94. 2% मिस्टी राय 93. 8% कोमल कुमारी 93.4%  अमन राज 88. 4% खुशी कुमारी 85. 2% रत्ना प्रिया 85% राजन पाठक ने 82.6% अंक पाकर सफलता सूची में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *