अभाविप के वृक्ष मित्र अभियान के तहत पंकु कन्या उच्च विद्यालय की छात्राओं ने किया वृक्षारोपण,
हवेली खड़गपुर।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई हवेली खड़गपुर के वृक्ष मित्र अभियान के तहत स्थानीय पंच कुमारी कन्या उच्च विद्यालय की छात्राओं ने वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला अभियान प्रमुख शुभम केसरी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि अभाविप ने इस वर्ष वृक्षमित्र अभियान के तहत देश भर में 1 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य लिया है, जिसका उद्देश्य धरती को हरा भरा बनाना है। इसके लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाना ही हमारा एकमात्र लक्ष्य है।
आने वाले समय में अधिक से अधिक ऑक्सीजन का निर्माण हो, पर्यावरण संतुलित रहे, उसी के निमित्त यह अभियान चलाया जा रहा है। प्रदेश सोशल मीडिया सहसंयोजक सत्यम कुमार निराला एवं नगर मंत्री अंकित जयसवाल ने बताया कि हम लोग पौधारोपण के साथ-साथ इच्छुक छात्र छात्राओं को पौधा उपलब्ध कराने का भी कार्य कर रहे हैं, ताकि छात्र छात्राएं पौधा प्राप्त कर अपने तय स्थानों पर पौधारोपण करें और उसकी देखभाल करे। साथ ही उन्होंने बताया कि अभी जिस प्रकार से वर्षा नहीं हो रही है। उसका एक कारण पर्यावरण संतुलन नहीं होना है। आज के दौर में प्रत्येक मनुष्य को भविष्य के लिए कम से कम एक पौधा अवश्य लगानी चाहिए। मौके पर नगर सह मंत्री विक्की रॉय, छात्रा शिवांगी कुमारी, कोमल कुमारी, पूजा कुमारी, वर्षा कुमारी, शिवानी कुमारी सहित कई छात्राएं एवं विद्यालय के शिक्षक थे।
