खास खबर मुंगेर हवेली खड़गपुर

पार्किंग शुल्क के विरोध में टोटो चालक ने किया खड़गपुर जमुई मुख्य मार्ग जाम,

349 Views

पार्किंग शुल्क के विरोध में टोटो चालक ने किया खड़गपुर जमुई मुख्य मार्ग जाम,

हवेली खड़गपुर। 

 पार्किंग शुल्क के विरोध में टोटो चालक ने खड़गपुर जमुई मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। टोटो चालक ने बताया कि खड़गपुर बस स्टैंड कर्मचारियों के द्वारा टोटो चालकों से पार्किंग शुल्क के रूप में एक सौ रुपए  लिया जा रहा है, इस पर प्रशासन की कोई नजर नहीं है। इसी को लेकर उन लोगों ने खड़गपुर जमुई मुख्य मार्ग को पूरी तरह से जाम कर दिया है। 

कहते हैं ठेकेदार :-

 बस स्टैंड ठेकेदार दीवा कांत दिवाकर  ने कहा कि 45 लाख एक सो रुपए में पथ परिवहन निगम का डाक हुआ है। उसी को लेकर टोटो चालक का कमीशन ₹20 बढाया गया है। 

कहते हैं टोटो चालक :-

 टोटो चालक संघ के अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि निर्धारित पार्किंग शुल्क ₹20 है, उतना ही शुल्क दिया जाएगा। जबकि बस स्टैंड ठेकेदार ₹100 की मांग करते हैं। 

क्यों किया सड़क जाम :-

पार्किंग शुल्क को लेकर बस स्टैंड ठेकेदार दीवा कांत दिवाकर और टोटो चालक संघ के अध्यक्ष अमित कुमार बीच विवाद होने पर टोटो चालक ने खड़गपुर जमुई मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और अनुमंडल पदाधिकारी आदित्य कुमार झा को जानकारी दी। एसडीओ के निर्देश पर खड़गपुर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने एसआई कौशलेंद्र कुमार  रविकांत प्रसाद को जांच के लिए भेजा।  एसआई के समझाने-बुझाने पर टोटो चालकों ने जाम हटाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *