रितेश बने जदयू युवा के प्रदेश महासचिव,
मुंगेर।
युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज ने जिले के असरगंज प्रखंड अमैया ग्राम पंचायत के मंगरपा निवासी रितेश कुमार जदयू युवा का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया है। रितेश कुमार के जदयू युवा का प्रदेश महासचिव नियुक्त होने पर विधायक राजीव कुमार सहित उनके समर्थकों ने बधाई दी।

रितेश ने भी युवा जदयू के प्रदेश महासचिव नियुक्त किए जाने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने हृदय से आभार प्रकट किया है और कहा कि मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि जिस तरह सभी ने मुझ पर विश्वास कर मुझे प्रदेश महासचिव पद की जिम्मेवारी दी है, मैं पूरी निष्ठा और तत्परता के साथ कार्य करुंगा एवं अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करुंगा। निरंतर संगठन की मजबूती एवं संगठन को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करता रहूंगा।