खास खबर मुंगेर

डीएम ने की तकनीकी विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, दिये कई निदेश,

412 Views

डीएम ने की तकनीकी विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, दिये कई निदेश,

 मुंगेर

तकनीकी विभाग के पदाधिकारियों के साथ जिला पदाधिकारी  नवीन कुमार ने समाहरणालय सभागार में समीक्षा बैठक की। बैठक में पथ निर्माण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निदेश दिया कि वर्षा पूर्व सभी अधिनस्थ मार्गो की मरम्मति कर ले। किला क्षेत्र के अंदर के मार्ग को एक सप्ताह में दुरूस्त करने का निदेश दिया गया। जिला पंचायती राज पदाधिकारी को नल जल योजनाओं के कार्य प्रगति का वर्गीकृत कर प्रतिवेदित करने निदेश दिया गया। अधूरा योजना, कार्यशील योजना एवं अकार्यशील योजनाओं की पृथक सूची बनाकर कार्य कराने का निदेश दिया गया।

साप्ताहिक मॉनिटरिंग करने को भी कहा गया। विद्युत कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि एक महीने के भीतर का विद्युत कनेक्शन आवेदन 330 लंबित है जबकि 1733 आवेदन एक महीने से पहले का है। सभी को शीघ्र संबंध करने का निदेश दिया गया। साथ ही 02 सबसे खराब परर्मोमेंश करने वाले कनीय अभियंता से स्पष्टीकरण की पृच्छा की गयी। 26 से 28 जुलाई 2022 को आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य कार्यक्रम का आयोजन पे्रक्षागृह में किया जायेगा जिसमें सुदूर क्षेत्रों में बिजली कनेक्शन स्मार्ट मीटर आये बदलाव पर चर्चा की जायेगी। इसके अतिरिक्त लघु सिंचाई, ब्रेडा, भवन, शिक्षा आधारभूत, बाढ़ नियंत्रण, कला संस्कृति आदि विभागों के पदाधिकारियों के साथ उनके कार्यो की समीक्षा की गयी। ब्रेडा अभिंयता को निदेश दिया गया कि भवन प्रमंडल से जिले के तमाम नियंत्रणाधीन भवन की सूची प्राप्त कर वहाॅ सौर उर्जा लगाने की कार्रवाई करे। बैठक में उप विकास आयुक्त  संजय कुमार, वरीय उप समाहर्ता  विवेक सुगंध  थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *