चार दिवसीय हैप्पीनेस कार्यक्रम का आयोजन,
हवेली खड़गपुर
योग एक आध्यात्मिक प्रक्रिया है जिसमें शरीर, मन और आत्मा को एक साथ लाने का काम होता है। उक्त बातें पूर्व राजद महासचिव महेंद्र यादव ने कही। उन्होंने बताया कि आगामी 21 जुलाई से 24 जुलाई तक चार दिवसीय योग हैप्पीनेस प्रोग्राम का आयोजन नगर के तारापुर मोड़ स्थित सहदेव सहज डीलर के मकान में आयोजित की गई है।

आध्यात्मिक नेता सह मानवतावादी धर्मगुरु आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के संस्थापक श्री श्री रविशंकर के परम शिष्य स्वामी परम तेजजी तथा योग शिक्षक गणेश सुल्तानिया आ रहे हैं। उनके निर्देशन में योग शिविर का आयोजन किया गया है। व्यवस्था में विशाल कुमार का स्नेह सहयोग प्राप्त है। उन्होंने बताया कि स्वामी परम तेजजी श्री श्री रविशंकर के साथ 256 देशों का भ्रमण कर चुके हैं और योग विद्या से लोगों को रोग मुक्त किया है। जो भी साधक हैप्पीनेस कार्यक्रम में भाग लेना चाहते हैं सादर आमंत्रित हैं।