खास खबर संग्रामपुर

30 दिवसीय विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का हाल : मेला की तैयारी का सांसद से पदाधिकारी तक ले चुके हैं जायजा,   कच्ची कांवरिया पथ में पीएचईडी के द्वारा जगह-जगह लगाए गए चापाकल अभी भी खराब हैं,

446 Views

30 दिवसीय विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का हाल : मेला की तैयारी का सांसद से पदाधिकारी तक ले चुके हैं जायजा,  

कच्ची कांवरिया पथ में पीएचईडी के द्वारा जगह-जगह लगाए गए चापाकल अभी भी खराब हैं,

संग्रामपुर।

14 जुलाई से शुरू होने वाले 30 दिवसीय विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का जायजा लेने मंत्री से लेकर जिला स्तर तक के पदाधिकारियों का दौरा अब तक हो चुका है। इसके बावजूद भी अब तक सरकारी कार्य पूरा नहीं हो पाया है। कच्ची कांवरिया पथ में पीएचईडी के द्वारा लगाए गए चापाकल जगह-जगह अभी भी खराब पड़े हुए हैं।  कई जगह चापाकल से गंदा पानी निकल रहा है। संग्रामपुर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय कुमरसार में 30 दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम पर्यटन विभाग एवं जन सूचना संपर्क एवं सांस्कृतिक विभाग के द्वारा आयोजित किया जाता है । इस विद्यालय में चापाकल का पानी पीने लायक नहीं रहने के कारण काँवरिया सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम करने आए कलाकारों को हलकान होना पड़ता है।  कुमरसार धर्मशाला में राम नाम की लूट है लूट सको तो लूट, वाली कहानी चरितार्थ हो रही है। ना कोई पदाधिकारी देखने वाला ना कोई संवेदक जैसे-तैसे काम तेजी में निकालते हुए नजर आए। जमीन प्लास्टर नाम पर सिर्फ बालू और ऊपर से सीमेंट देकर पन्ना करते नजर आए।  मनिया धर्मशाला में अधिकतर कार्य पूर्ण नजर आए नाले की साफ-सफाई और पीछे का ईट सोलिंग कार्य चालू था। संवेदक ने कहा सावन शुरू होने से पहले ही सभी कार्य पूरा कर दिया जाएगा।

कहां – कहां होता है कावरियों का ठहराव :-

पहला ठहराव सुल्तानगंज से 31 किलोमीटर पैदल पांव चलने के बाद मनिया सरकारी धर्मशाला,कुमरसार धर्मशाला होता है,जहां करीब 5 हजार कावरियों की ठहरने की सुविधा के अलावे भीआईपी कमरे की सुविधा भी रहता है।

कहां कहां है स्वास्थ्य शिविर कैम्प :-

 संग्रामपुर प्रखंड अंतर्गत पड़ने वाले 12 किलोमीटर की दूरी पर अस्थाई स्वास्थ्य केंद्र 4 लोढ़िया मोड़, मनिया धर्मशाला, कच्ची कावंरिया पथ कहुआ, एवं कुमरसार धर्मशाला शामिल है। जिसमें 36 डाक्टर 36 एएनएम, 36 जीएनएम,एवं 36 कम्पोटर के अलावे पदाधिकारियों की टीम घूमते रहते है। प्रभारी चिकित्सा प्रभारी उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया  कि श्रावणी मेला में 24 घंटा सेवा शिव भक्तों के लिए चालू रहता है। जिसमें प्रत्येक डाक्टर एएनएम आदि का 8 -8 घंटा का शिप्ट रहता है। संग्रामपुर में कावंरिया सेवा के लिए दो एम्बुलेंस दी गईं हैं। एक मनियां धर्मशाला  दूसरा कुमरसार धर्मशाला के लिए। जबकि स्थानीय लोगों की माने तो संग्रामपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले 12 किलोमीटर कच्ची काँवरिया पथ पर और एंबुलेंस की जरूरत है।

कहां कहां रहता है अस्थाई पुलिस ओपी एवं पुलिस कैम्प :-

संग्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 9 अस्थाई मेला पुलिस ओपी और 11पुलिस कैम्प लगया जाता है। जिसमें अस्थाई पुलिस कैंप लोढ़िया, खैरा, मनिया, कहुआ, गोविंदपुर, जनकपुर, कुमरसार नवगाई,रामपुर

एवं 11 पुलिस कैम्प पुराना धर्मशाला रामपुर ,चंद्रपुरा, संग्रामपुर चौक, झिट्टी मोड़, धनकुंडा आदि स्थानों पर पुलिस कैंप बनाया जाता है। थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि आरक्षी अधिक्षक मुंगेर के निर्देश पर  कावंरिया पथ पर तीसरी आंख (सीसी टीवी कैमरा )से लैश होगा।सुरक्षा को देखते हुए मोबाइल टाइगर पुलिस, एवं घुड़सवार की भी तैनाती रहेगें।शिप्ट वाई शिफ्ट 24 घंटा पुलिस ड्यूटी पर रहेगा।

महत्वपूर्ण जानकारी :-

थानाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि सावन शुरु होने से पहले संग्रामपुर थाना परिसर में कावंरिया पथ पर लगाए जा रहे दुकानदारों के साथ एक बैठक आयोजित की गई है जिसमें सुरक्षा के ख्याल से महत्वपूर्ण जानकारी के साथ-साथ कावरियों के साथ सही रेट पर समान देने की हिदायत दी गईं हैं।

कहां कावंरियो की मिटती है थकान :-

कुमरसार मध्य विधालय में 30 दिनों तक चलने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम में थके हारे कावंरियों की थकान बोलबंम भक्ति गीत से विभिन्न कलाकारों द्वारा मिटाया जाता है।सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद कावंरिया   उसी जगह सौ जाते है,और सुबह होते ही स्नान कर बोलबंम की जयकारा लगाते आगे के लिए निकल पड़ते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *