सांसद ने किया निशुल्क सेवा शिविर का उद्घाटन,
सावन के पहले दिन से ही कांवरियों को मिलेगी सभी सेवाएं : राधा मोहन,
तारापुर।
वर्ष 2014 के पहले जो यूपीए की सरकार ने चुनौतियों का चट्टान खड़ा किया था। उस पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास के पथ का निर्माण किया। देवघर में एम्स व हवाई अड्डा का निर्माण करवाकर झारखंड के साथ साथ के आसपास के इलाके जमुई,मुंगेर, बांका,भागलपुर तारापुर के जो लोगों को बहुत बड़ी सौगात देने का काम किया है।प्रधानमंत्री के द्वारा देवघर में किये गये एम्स का उद्घाटन,हवाई अड्डे का लोकार्पण ये दोनों एतिहासिक क्षण था।एम्स व हवाई अड्डे का लाभ देवघर के साथ साथ देवघर से सटे बिहार के चार जिले जमुई,बांका,मुंगेर,भागलपुर में निवास करने वाले लोगों को पूरा पूरा मिलेगा।इसके लिए हम इस इलाके की जनता की ओर से प्रधानमंत्री भाई नरेंद्र मोदी को बहुत बहुत बधाई देते हैं।उक्त बातें बीजेपी के सांसद सह पूर्व मंत्री राधा मोहन सिंह ने कांवरियों के सेवा के लिए मारवाड़ी समुदाय के द्वारा लगाये गये निशुल्क सेवा शिविर का उद्घाटन करने इनारावरण जाने के क्रम में तारापुर में बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष कुमार प्रणय के आवास पर पत्रकारों से कही।

पत्रकारों के द्वारा सांसद श्री सिंह से जब पूछा गया कि कांवरिया पथ में कांवरिया को पैदल चलने में राहत मिलने के उद्देश्य से बिछाये गये गंगा के बालू में पानी नहीं डालने पर बालू का तपती धूप में गर्म हो जाना कांवरियों को चलने में अवरूद्ध पैदा कर रहा है।क्या सावन शुरू होने पर भी कांवरियों को इस तरह के मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा।या फिर सरकार बालू को तपने से बचाने के लिए बालू पर पानी का छिडकाव कराने का काम करेगी।इस पर सांसद श्री सिंह ने कहा कि यह मामला लोकल स्तर के जिलाधिकारी व एसडीएम का है। उन्हें इस पर ध्यान देना चाहिए।बिजली की कटौती होने के सवाल पर भी सांसद ने इसे स्थानीय स्तर के पदाधिकारियों को दूर करने का दायित्व बताया।पत्रकारों के द्वारा पूछे गये दोनों सवाल को छोड़िए न कहकर सवालों के जबाब दिये जाने से बचने का प्रयास किया ।सांसद ने कहा कि इसको प्रकाशित करने की आवश्यकता नहीं है।स्थानीय पदाधिकारी सब संभाल लेंगे।सावन के पहले दिन से ही कांवरियों को सभी सरकारी सेवा मिलनी शुरू हो जायेगी।