बकरीद पर समुदाय के लोगों से मिले पूर्व राजद जिला महासचिव,
मुंगेर।
पूर्व राजद जिला महासचिव महेंद्र यादव ने बकरीद पर समुदाय के लोगों से गले मिलकर बधाई दी उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल धर्मनिरपेक्षता में विश्वास रखता है और सभी लोगों को साथ लेकर चलता है।

उन्होंने डॉ. सुरेश कुमार को नगर परिषद हवेली खड़गपुर का मुख्य पार्षद मटेरियल बताया। उन्होंने कहा नगर पंचायत के विकास के लिए सर्वमान्य नेता का होना आवश्यक है। उन्होंने कई वार्ड पार्षदों के घर पहुंच कर भी बकरीद की बधाई दी। वे मोहम्मद रउफ खान, पार्षद मोहम्मद तस्लीमुद्दीन, मोहम्मद इसराफिल अंसारी, मोहम्मद जावेद उर्फ मुन्ना, वार्ड पार्षद हीरा, मोहम्मद इजहार, मोहम्मद शमीम खान आदि से मिले। उनके साथ अनिल कुमार सिंह, राहुल यादव, लड्डू गुप्ता, डॉ सुरेश कुमार एवं अन्य थे।