खास खबर मुंगेर संग्रामपुर

एसडीओ ने किया कांवरिया पथ पर दुकान संचालने  वाले दुकानदारों के साथ बैठक, दिये कई निदेश,

433 Views

एसडीओ ने किया कांवरिया पथ पर दुकान संचालने  वाले दुकानदारों के साथ बैठक, दिये कई निदेश,

 संग्रामपुर।  थाना परिसर में प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले धर्मशाला एवं कांवरिया पथ पर अपनी दुकान संचालन करने वाले दुकानदारों की एक बैठक की गई।  अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार ने की। बिडीओ अजेश कुमार, सीओ स्नेहा सत्यम एवं थाना अध्यक्ष रंजन कुमार थे। आगामी श्रावणी मेले में दुकान लगाने वाले दुकानदारों की इस बैठक में दुकानदारों के लिए कई दिशा निर्देश जारी किए गए।

दिशा निर्देश में बताया गया कि अपने दुकानों मे बिजली का वैध कनेक्शन लेकर ही बिजली का उपयोग करें। बिजली उपयोग के लिए हमेशा कवर तार का ही प्रयोग करें। कांवरिया पथ के लिए चिन्हित किए गए जगह को छोड़कर ही अपनी दुकान लगाएं और दुकान के आगे कूड़ा दान अवश्य रखें। जूठे खाना एवं कचरा इत्यादि को दुकान के पीछे एक गड्ढा बनाकर उसी में ही जमा करें। किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ जैसे खैनी बीड़ी सिगरेट गुटका इत्यादि का बिक्री करना पूर्णत प्रतिबंधित है। दुकान में बाल मजदूरों को काम के लिए नहीं रखें और प्रशासन के द्वारा सामग्री के निर्धारित मूल्य  पर ही कांवरिया को उपलब्ध कराएं। किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत प्रशासन को दें। दुकानदारों से अपने दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगाने लगाने के लिए भी निर्देशित किया गया। जल की बर्बादी को रोकने के लिए दुकान में पानी की टंकी अवश्य रखें ताकि पानी की बर्बादी कम हो सके। बैठक में मौजूद कुछ दुकानदारों ने कहा कि श्रावणी मेला के दौरान कुछ आपराधिक चरित्र के कांवरिया होटल संचालकों पर झूठा आरोप लगाकर हंगामा करते हैं कभी-कभी नौबत मारपीट और आग लगाने तक पहुंच जाती है। इस संबंध में जब प्रशासन को सूचित किया जाता है तो मौके पर सहायता नहीं मिल पाती है। इस पर थानाध्यक्ष ने अपना नंबर जारी करते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में वह इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। अपने संबोधन में अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार ने कहा कि हम लोगों के लिए सौभाग्य की बात है किसी भक्तों का सेवा करने का मौका प्राप्त हुआ है। हम लोगों का यह दायित्व नहीं बनता है की ईमानदारी से सभी अपने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *