चार्ली चैपलिन 2 मुंगेर के लाल राजन पर डाक विभाग ने जारी किया स्टैम्प,
मुंगेर।
डाक विभाग ने चार्ली चैपलिन 2 मुंगेर के लाल राजन कुमार पर स्टैम्प जारी किया। महाराष्ट्र की पोस्टमास्टर जेनरल स्वाति पाण्डेय ने जारी करते हुए उन्हें बधाई दी। राजन कुमार ने भी महाराष्ट्र की पोस्टमास्टर जेनरल स्वाति पाण्डेय का धन्यवाद किया है। राजन कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह दिन कलाकारों के लिए बहुत बड़ा है।
This is Automated Message
अपनी खुदकी वेबसाइट शुरू करें सिर्फ ₹. 1499/- में |
अपनी वेबसाइट की लिंक सोशल मीडिया में साझा करें।
कमाई के चार तरीके :
1. आप अपनी वेबसाइट से बनाई गई हर वेबसाइट पर 249/- कमाएंगे ।
2. आप अपनी साइट से प्रत्येक बिक्री पर 20% कमीशन अर्जित करेंगे ।
3. आपके द्वारा बनाई गई वेबसाइट के सेल पर भी आप 5% कमाएंगे |
4. आप अपने खुदके प्रोडक्ट भी बेच सकते हो अपनी वेबसाइट से |
यहाँ जाने कैसे : https://cravings.style4sure.com/referWebsite
चार्ली चैपलिन द्वितीय पर स्टैम्प जारी किया गया है। चार्ली चैपलिन द्वितीय का डाक टिकट जारी होना कला व कलाकारों का सम्मान है। उन्होंने कहा कि भारतीय डाक सेवा 1.55 लाख से भी अधिक पोस्ट ऑफिस के साथ दुनिया का सबसे बड़ा डाक सिस्टम है। भारतीय डाक सेवा की स्थापना 1854 में हुई थी। किसी भी हस्ती पर डाक टिकट जारी होना काफी बड़ा अचीवमेंट माना जाता है।

ऐसे में राजन कुमार @ चार्ली चैपलिन 2 पर डाक टिकट जारी होने से मुंगेर का नाम रोशन हुआ है। डाक टिकट जारी होने पर राजन कुमार को उनके चाहने वालों ने उन्हें बधाई दी। राजन मुंगेर जिला के टेटिया बंबर प्रखंड के रहने वाले हैं।