खास खबर मुंगेर

प्रमंडलीय आयुक्त ने की सिविल सर्जन के साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाओं की समीक्षा,

490 Views

प्रमंडलीय आयुक्त ने की सिविल सर्जन के साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाओं की समीक्षा,

 मुंगेर। मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त  दयानिधान पांडेय ने  संबंधित जिलों के सिविल सर्जन के साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाओं की समीक्षा की । उन्होंने स्पष्ट और सख्त निदेश दिया कि सभी चिकित्सक सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर रोस्टर के अनुसार ससमय कर्तव्य पर उपस्थित रहेगे। उनके कार्य रोस्टर का अनुमोदन जिले में सिविल सर्जन द्वारा किया जायेगा। सभी सिविल सर्जन भ्रमण एवं अनुश्रवण कर इसे सुनिश्चित करायेेगे। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं बीएमएम की प्रतिवेदन भेजने की संयुक्त जिम्मेवारी होगी।

This is Automated Message

अपनी खुदकी वेबसाइट शुरू करें सिर्फ ₹. 1499/- में |

अपनी वेबसाइट की लिंक सोशल मीडिया में साझा करें।

कमाई के चार तरीके :
1. आप अपनी वेबसाइट से बनाई गई हर वेबसाइट पर 249/- कमाएंगे ।
2. आप अपनी साइट से प्रत्येक बिक्री पर 20% कमीशन अर्जित करेंगे ।
3. आपके द्वारा बनाई गई वेबसाइट के सेल पर भी आप 5% कमाएंगे |
4. आप अपने खुदके प्रोडक्ट भी बेच सकते हो अपनी वेबसाइट से |

यहाँ जाने कैसे : https://cravings.style4sure.com/referWebsite

दवाओं की अनुपलब्धता पर निदेश दिया गया कि 90 प्रतिशत से कम दवा स्टॉक रहने पर तुरंत अधियाचना करे। ड्रग स्टोर कीपर की यह जवाबदेही होगी कि ससमय अधियाचना कर दे।

आयुष्मान भारत योजना के तहत निजी अस्पताल को भी अधिक से अधिक सूचीबद्ध करने का निदेश दिया गया। साथ ही जागरूकता का प्रचार प्रसार कर योग्य लाभुकों का कार्ड बनवाये। ओपीडी एवं आईपीडी में स्वास्थ्य सुविधा को और अधिक बेहतर बनाये। अस्पतालों को दी गयी तकनीकी मशीन यथा अल्ट्रासाउंड, एक्सरे मशीन, सीटी स्कैन को पूर्णतः कार्यशील रखे। रोगी कल्याण समिति की प्रत्येक तीन माह पर नियमित रूप से बैठक करने का निदेश दिया गया। बैठक में आयुक्त के सचिव  जैनेन्द्र कुमार, उप निदेशक जन सम्पर्क  दिनेश कुमार, सभी सिविल सर्जन  थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *