संग्रामपुर

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण योजना, गवाही देता छक्कू मांझी के अर्द्ध निर्मित शौचालय में उगा अमरूद का पेड़ ,

1,542 Views
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण योजना,
एक शौचालय का फोटो कई लाभुकों के नाम जियो टैग कर विभाग को लगाया जा रहा है चुना,
गवाही देता छक्कू मांझी के अर्द्ध निर्मित शौचालय में उगा अमरूद का पेड़ ,
खुले में शौच मुक्त का सपना नहीं हो पा रहा है सार्थक,
संतोष कुमार सिंह
संग्रामपुर/मुंगेर ।
बिहार लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण योजना भ्रष्टाचार की भेंट चल गया है। संग्रामपुर में योजना के तहत दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि पदाधिकारियों एवं बिचौलये की मिलीभगत से प्यार का वादा फिफ्टी फिफ्टी में तब्दील होकर रह गया है। जिससे सरकार का खुले में शौच मुक्त का सपना सार्थक नहीं हो पा रहा है। कहीं पुराने शौचालय पर ही प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जा रहा है तो कहीं एक ही शौचालय पर एक से अधिक लोगों को ग़लत तरीके से जियो टैग कर प्रोत्साहन राशि भुगतान होने की चर्चा जोरों पर है। अलबत्ता शौचालय का निर्माण किया नहीं गया और राशि का भुगतान फिफ्टी फिफ्टी के तर्ज पर किया जा रहा है। पदाधिकारियों की मिली भगत से बिचौलिए अहम भूमिका निभा रहे हैं। स्थानीय पदाधिकारी के द्वारा शौचालय का जियो टैग करने के लिए ऐसे ऐसे लोगों को नियुक्त किया गया है ,जो एक ही शौचालय का फोटो 5- पांच लोगों का अलग अलग-अलग खिंच कर जियो टैग कर विभाग को आनलाइन कर दिया जाता है। जिसमें स्थानीय पदाधिकारियों की मिली भगत से इन्कार नहीं किया जा सकता है। जिसका जीता जागता उदाहरण प्रखंड के झिकुली पंचायत के वार्ड संख्या 10 में उजागर हुआ है। जहां शौचालय का निर्माण भी नहीं कराया जा सका है और प्रोत्साहन राशि का भुगतान कर दिया गया है। वार्ड संख्या 10 हाडीडीह के छक्कू मांझी पिता गणेश मांझी ने बताया कि वार्ड सदस्यता सरोजनी देवी ने कहा कि तुम्हारे खाता में मनरेगा का रुपया भिजवाया है। निकासी करने बैंक ले गया और 12 हजार रुपये निकासी किया। वहीं बगल में खड़ी वार्ड सदस्यता सरोजनी देवी मेरे हाथ से 12 हजार रुपये ले लिया और मुझे एक सौ रुपये देकर घर जाने को कहा। बाद में पता चला कि 12 हजार रुपये शौचालय की प्रोत्साहन राशि की थी। उसी तरह उत्तमी देवी पति स्वर्गीय सुरेश मांझी ने बताया कि मनरेगा का पैसा तुम्हारे खाता में आ गया है। बैंक से निकासी कराने साथ ले गया। 12 हजार रूपये की निकासी की। पहले तो सरोजनी देवी सब पैसा ले ली। फिर मुझे एक हजार देकर घर जाने को कहा। साथ ही दोनों को यह भी हिदायत दी कि किसी से मत कहना।अन्यथा भविष्य में तुम्हें कोई लाभ नहीं मिलने दूंगी। जब छक्कू मांझी एवं उत्तमी देवी से पूछा कि शौचालय का निर्माण कराया है या नहीं तो छक्कू मांझी ने कहा कि जब सब रूपया ले लिया तो शौचालय कैसे बनायेंगे। छक्कू मांझी के अर्द्ध निर्मित शौचालय जिसमें अमरूद के पेड़ उगे हैं, इसकी गवाह है। बहरहाल बिहार लोहिया स्वच्छता अभियान में कागजी घोड़े दौड़ा कर सरकारी राशि का बंदरबांट किया जा रहा है। वहीं वार्ड सदस्यता सरोजनी देवी से पूछने पर बताया कि आरोप पूरी तरह से निराधार है। दोनों ने मनरेगा की राशि निकासी किया । वहीं बिहार लोहिया स्वच्छता अभियान के प्रखंड समन्वयक अमित कुमार से मिलने गया तो वे आकस्मिक अवकाश पर बताये गये।फिलवक्त शौचालय प्रोत्साहन राशि भुगतान जांच का विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *