खास खबर मुंगेर

डीएम ने की जिलास्तरीय मद्य निषेद्य के कार्यो की समीक्षा बैठक, शराब, सेवन, बिक्री में संलिप्त होते पकड़े जाने पर होगी कड़ी कार्रवाई,

404 Views

डीएम ने की जिलास्तरीय मद्य निषेद्य के कार्यो की समीक्षा बैठक,

शराब, सेवन, बिक्री में संलिप्त होते पकड़े जाने पर होगी कड़ी कार्रवाई,

सही जानकारी नहीं देने पर भेजे जायेगे जेल,

 मुंगेर।

संग्रहालय सभागार में जिलास्तरीय मद्य निषेद्य के कार्यो की समीक्षा बैठक जिला पदाधिकारी  नवीन कुमार की अध्यक्षता में हुई। जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने आगामी बकरीद पर्व में विधि व्यवस्था संधारण में शराबबंदी को सफलतापूर्वक कठोरता के साथ लागू करने के लिए कई आवश्यक निदेश दिये। शराब, सेवन, बिक्री में यदि कोई संलिप्त होते पकड़े जाते है उनपर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। साथ ही उन्हें मूल स्रोत की जानकारी देनी होगी। यदि वे शराब मिलने के पीछे के चैनल को नहीं बताते है, तो अनिवार्य रूप से उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा। मद्य निषेद्य के बिन्दु पर उत्पाद अधीक्षक को निदेश दिया गया कि छापेमारी में तेजी लाए। अपने स्रोत का अधिकतम उपयोग करते हुए आसूचनाओं का संग्रहण करे एवं अविलंब कार्रवाई करे। जब्त शराब की विनिष्टीकरण हेतु भी प्रस्ताव भेजने का निदेश दिया गया। थानाध्यक्षों को निदेश दिया गया कि शराब निर्माण में सलिप्त व्यक्तियों वाले टोलों एवं व्यक्ति को चिह्नित करे तथा इस पर अंतिम रूप से कार्रवाई करे। मद्य निषेद्य अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ने वाद की अंतिम रूप से सुनवाई करने पर बल देने को कहा। शराबबंदी को शत प्रतिशत सफल बनाने तथा नशा मुक्त समाज बनाने के लिए सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति काम कर रही है। इसके लिए जिले में जल, थल एवं अकाश तीनों माध्यम से निगरानी की जा रही है। जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने शराब उत्पादन, बिक्री एवं सेवन तीनों स्तर पर कठोरतम कार्रवाई करने का निदेश दिया है। स्पीडी ट्रायल के माध्यम से आरोपी को कठोरतम सजा दिलाने का प्रावधान है जिसका अक्षरशः पालन करने का निदेश दिया गया।  जीविका को निदेश दिया गया कि सभी थानों के साथ मिलकर नियमित रूप से बैठक कर आपसी समन्वय के साथ लक्षित समूहों को सतत जीविकोपार्जन योजना तथा रोजगार से जोड़ने की दिशा में कार्य करे। बैठक में पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, थानाध्यक्ष आदि  थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *