448 Views
दो भाइयों के बीच हुई भूमि विवाद में गोली लगने से एक की मौत
बरियारपुर मुंगेर संवाददाता।
हरिणमार थाना क्षेत्र के झोवा बहियार गांव में दो भाइयों के बीच भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना के दौरान गोली लगने से एक की मौत हो गई ।घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार यादव ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम हेतु मुंगेर भेज दिया। थाना अध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि दो भाइयों के बीच भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक भाई ने दूसरे भाई पर गोली चला दी जिस में गोली लगने से मुकेश यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही दूसरा भाई मृत्युंजय यादव फरार हो गया। थाना अध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि मुकेश यादव के सीने में गोली लगी है। मामले की छानबीन की जा रही है।