मोटरसाइकिल चोरी कर भागते चोर सहित चार गिरफ्तार,
अभियुक्त की की निशानदेही पर चोरी की गई अन्य मोटरसाइकिल बरामद,
मुंगेर।
जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र के जुबली वेल स्थित एसबीआई शाखा के पास मोटरसाइकिल लेकर भागते चोर को जमालपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया तथा गिरफ्तार चोर के निशानदेही पर पुलिस ने पूर्व में चोरी हुई अन्य मोटरसाइकिल के बरामदगी में भी सफलता पाई। दी गई जानकारी के अनुसार एक मोटरसाइकिल चोर एटीएम गार्ड की ग्लैमर मोटरसाइकिल की चोरी कर रहा था। तभी ड्यूटी में तैनात गार्ड ने मोटरसाइकिल चोरी करते हुए चोर को देखा और शोर मचाया।

चोर मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया। एटीएम के गार्ड ने इसकी सूचना जमालपुर थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार को दी। थानाध्यक्ष ने सूचना मिलते ही गश्ती दल के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल लेकर भाग रहे चोर का पीछा किया और चोर रंगे हाथ पकड़ गया । पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान चोर अपने को लखीसराय जिला के कवैया थाना क्षेत्र के कछौना गांव निवासी बबलू तांती का पुत्र सोनू कुमार बताया। सोनू के निशानदेही पर चोरी की गई अन्य मोटरसाइकिल की भी बरामदगी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नंद जी प्रसाद के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।
जिसमें थानाध्यक्ष जमालपुर तथा जिला आसूचना इकाई टीम को शामिल कर लखीसराय जिला अंतर्गत सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र स्थित सीतारामपुर गांव में छापेमारी कर चोरी किए गए छह मोटरसाइकिल सहित तीन और अन्य अपराधी को गिरफ्तार किया गया । इस बात की जानकारी पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर पत्रकारों को दी।
