अपराध संग्रामपुर

झुनझुनियां गांव के गोल्डन हत्याकांड में वार्ड सदस्य सहित चार के विरुद्ध मामला दर्ज,

588 Views

झुनझुनियां गांव के गोल्डन हत्याकांड में वार्ड सदस्य सहित चार के विरुद्ध मामला दर्ज,

 संग्रामपुरमंगलवार की रात संग्रामपुर थाना क्षेत्र के झुनझुनियां गांव के गोल्डन कुमार उर्फ मुकेश कुमार को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दिया था। जिसका ईलाज के लिए भागलपुर ले जाने के क्रम में मौत हो गई। मृतक के पिता मनोज कुमार सिंह के फर्द बयान पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने चार लोगों को नामजद आरोपी बनाया है। जिसमें बलिया पंचायत के वार्ड संख्या आठ के वार्ड सदस्य सतीश शर्मा, सूरज कुमार झा, सोमनाथ सिंह व रामजी यादव है। बुधवार की रात थानाध्यक्ष रंजन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई।  सतीश शर्मा व सूरज कुमार झा को उसके घर से गिरफ्तार कर थाना लाया गया है। जबकि घटना के चश्मदीद महेश कुमार उर्फ मैखा से पुलिस पूछताछ कर रही है। मैखा ने बताया कि मंगलवार की रात गोल्डन मेरे घर आया और बोला कि पतघाघर चलना है.किसी ने फोन कर गोल्डन को पैसा लेने के लिए बुलाया था.मैं उसके साथ बाईक से पतघाघर  गया। पतघाघर में एक व्यक्ति उसे 19 हजार रुपए दिया.रुपए लेकर लौटते समय जैस ही मणी बगीचा के पास पहुंचा कि किसी ने गोल्डन के उपर गोली चला दी। गोली  उसके बाएं तरफ सीने में लगी। गोली लगने के बाद भी गोल्डन बाईक से भागा. जमुआ मुशहरी के पास बाईक सहित गिर पडा। मैं उसे घसीटते हुए गांव की ओर हल्ला करते हुए भागने लगा। पीछे से आ रहे ट्रेक्टर पर लादकर झुनझुनियां गांव  लाया। पुलिस गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी व मृतक गोल्डन के फोन खंगाल रही है। नौ बजे रात में फोन कर किसने रुपए लेने के लिए  बुलाया। घटना के चश्मदीद मैखा किसी भी बदमाश या फिर रुपए देने वाले को पहचानने से साफ इन्कार कर रहा है। फिलहाल पुलिस मामले के उद्भेदन के प्रयास में लगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *