जिले के हवेली खड़गपुर प्रखंड के अग्ररहन पंचायत अंतर्गत बागेश्वरी गांव चैती दुर्गा स्थान के समीप तालाब के पास संदिग्ध अवस्था में 16 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही शामपुर थाना पुलिस के साथ एसडीपीओ राकेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं। युवक बागेश्वरी गांव निवासी ओम प्रकाश गोस्वामी का पुत्र सौरभ कुमार बताया जा रहा है। लोगों को आशंका है कि इसकी हत्या कर दी गई है।
