अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की जिला जदयू की बैठक, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष मोहम्मद सलीम परवेज के आगवन पर स्वागत तैयारी,
मुंगेर।
स्थानीय जिला जदयू कार्यालय कर्पूरी सभागार में जदयू के अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक हुई। जिसमें आगामी 3 जून 2022 को जनता दल यू के प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष एवं विधान परिषद के पूर्व उपसभापति मोहम्मद सलीम परवेज के आगमन पर जो अल्पसंख्यकों के जिलास्तरीय बैठक में भाग लेने आ रहे हैं, विचार विमर्श किया गया।

जिला जनता दल यू के मुख्य प्रवक्ता मनोरंजन मजूमदार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के अब्दुल हमीद चौक के निकट चांद होटल में 3 जून 2022 को 3:00 बजे दिन से मुंगेर जिला के जनता दल यू से जुड़े सभी अल्पसंख्यक पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का एक बैठक जिला स्तरीय रखा गया है जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष एवं विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम साहब होंगे और विशिष्ट अतिथि तारापुर के विधायक राजीव कुमार सिंह भाग लेंगे। इसके अलावे जिला स्तरीय अल्पसंख्यक बैठक में जिला अध्यक्ष संतोष सहनी अध्यक्षता करेंगे जिले से सभी प्रदेश पदाधिकारी ,जिला पदाधिकारी, एवं प्रमुख नेता कार्यकर्ताओं होंगे। बैठक में आगामी 3 जून 2022 को आयोजित जिला अल्पसंख्यक सम्मेलन में भाग लेने आ रहे जदयू के प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मोहम्मद सलीम परवेज एवं तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह का भव्य स्वागत करने का भी निर्णय लिया गया। साथ ही जिला भर से आने वाले सभी अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं को नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में हो रहे अल्पसंख्यकों के लिए जन कल्याणकारी कार्यों का भी उक्त बैठक में विस्तार से चर्चा की जाएगी ।